Srishti
Jan 11, 2025
डायमंड फेशियल किट में क्लींजर, स्क्रब, जेल, क्रीम और फेस पैक होता है। लेकिन इसे पार्लर की तरह इस्तेमाल करना मुश्किल है। ऐसे में आप यहां से स्टेप्स फॉलो करें।
Credit: canva
सबसे पहले आपको हाथ साफ करने हैं और एलकोहॉल फ्री सेनेटाइजर लगाना है।
Credit: canva
इसके बाद चेहरे की टोनिंग करने के लिए गुलाब जल लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाना है।
Credit: canva
इसके बाद चेहरे पर डायमंड फेशियल किट में मौजूद क्लींजर लगाएं। इसे लगाते वक्त हाथों के लाइट प्रेशर से चेहरे की मसाज करें।
Credit: canva
क्लींजर के बाद चेहरे पर स्क्रब लगाना है। हाथों में प्रोडक्ट के साथ गुलाब जल भी लें। स्क्रब करे हुए आपको चेहरे की हल्के हाथों से मसाज भी करनी हैं।
Credit: canva
अब मसाज जेल से गर्दन-चेहरे की 15 मिनट तक मसाज करनी हैं। इसके बाद 5 मिनट स्टीम लेना होता है। इससे स्किन पोर्स खुलते हैं और त्वचा की गहराई में छुपी सारी गंदगी बाहर आती है।
Credit: canva
अब चेहरे की मसाज क्रीम से 15 मिनट तक मसाज करें। ध्यान रखें कि ये आंखों में न जाएं।
Credit: canva
मसाज करने के बाद चेहरे पर डायमंड फेस पैक 15 मिनट के लिए लगाएं। इतना सब कुछ होने के बाद आपको चेहरे को पानी से साफ कर लेना है।
Credit: canva
चेहरा साफ करने के बाद एक बाद फिर से चेहरे पर क्लींजर लगाना है। इसके साथ ही आपकी डायमंड फेशियल करने के स्टेप्स भी खत्म हो जाते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स