पैर चूमने को मजबूर हो जाएंगे पतिदेव.. घर पर 5 स्टेप में करें पार्लर वाला Pedicure

Jul 2, 2024

Avni Bagrola

खूबसूरत पैर

सुंदर चेहरे के साथ साथ पैरों की सुंदरता भी मेन्टेन करना काफी अहम होता है।

Credit: Canva

Anant Ambani Shadi se pehle kya kr rhe hai?

कर लें Pedicure

रुखे पैर, टूटे-फूटे नाखून की छुट्टी करने के लिए आप भी बढ़िया सा रिलैक्सिंग पेडीक्योर कर सकते हैं।

Credit: Canva

घर पर करें काया पलट

घर पर पैरों की काया पलट करने के लिए बिगनर्स के लिए ये सिंपल का पेडीक्योर रूटीन बढ़िया हो सकता है।

Credit: Canva

स्टेप 1

सबसे पहले आपको अपने पैरों को कुछ देर के लिए एसेंशियल आइल, नमक के पानी में डूबोकर रखना होगा।

Credit: Canva

स्टेप 2

पैर को अच्छे से डूबोने के बाद आपको उन्हें एक्सफोलिएट करना होगा। आप कॉफी या शक्कर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Canva

स्टेप 3

एक्सफोलिएट के साथ साथ आपको पैरों को अच्छे से स्क्रब भी करना होगा।

Credit: Canva

स्टेप 4

पैर एक बार अच्छे से धुल जाएं तो आपको उसके अपने नाखुनों को अच्छे से क्लीन करना होगा और फाइलिंग भी करनी होगी।

Credit: Canva

स्टेप 5

अच्छे से पैरों की सफाई कर आपको पैर मॉइश्चाइज करने होंगे ताकि वे वापस ड्राई न हो जाए।

Credit: Canva

स्टेप 6

पैरों की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए आप उनमें पसंद की नेल पेंट लगाकर अपना होम पेडीक्योर पूरा कर सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फिर ट्रेंड में है ऐश-करिश्मा की ये पुरानी कुर्तियां, एक बार पहन ली तो मुडकर देखेगा हर कोई

ऐसी और स्टोरीज देखें