Jan 8, 2025
दिल्ली समेत उत्तर भारत में ऐसी कड़ाके की ठंड पड़ रही है कि धूप की दरस तक नहीं हो रही।
Credit: iStock
ऐसे में हर घर में यही टेंशन हो रही है कि कपड़े कैसे सुखाए जाए।
कपड़े न सूखने की वजह से इससे बदबू आ रही है। ऐसे में यहां हम कुछ ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे बिना धूप के कपड़े सूख जाएंगे।
कपड़ों को सुखाने के लिए आप हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कपड़ों को हीट के सामने थोड़ी दूरी पर रखें और हीटर ऑन कर दें।
कपड़ों को सुखाने के लिए आप इसे रातभर पंखे के नीचे रख दें। इससे कपड़े आसानी से सूख जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी।
ब्लोअर की मदद से भी आप कपड़ों को सुखा सकते हैं। इससे कपडे़ जल्दी सूख जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी।
अगर आपको इंस्टेंट कपड़े सुखाने हैं तो प्रेस की मदद ले सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से कपड़े की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है।
हैंगर में कपड़ों को सुखाने से ये जल्दी सूख जाते हैं।
कपड़ों को हमेशा खिड़की के पास रखें। यहां इनपर बाहर की हवा लगेगी और ये जल्दी सूख जाएंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स