Jan 8, 2025

सर्दियों में बिना धूप भी सूख जाएंगे गीले कपड़े, नहीं आएगी बदबू, बस फॉलो करें ये आसान ट्रिक

Ritu raj

धूप की दरस नहीं

दिल्ली समेत उत्तर भारत में ऐसी कड़ाके की ठंड पड़ रही है कि धूप की दरस तक नहीं हो रही।

Credit: iStock

कपड़े कैसे सुखाए

ऐसे में हर घर में यही टेंशन हो रही है कि कपड़े कैसे सुखाए जाए।

Credit: iStock

अपनाएं ये ट्रिक

कपड़े न सूखने की वजह से इससे बदबू आ रही है। ऐसे में यहां हम कुछ ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे बिना धूप के कपड़े सूख जाएंगे।

Credit: iStock

ट्रिक 1

कपड़ों को सुखाने के लिए आप हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कपड़ों को हीट के सामने थोड़ी दूरी पर रखें और हीटर ऑन कर दें।

Credit: iStock

ट्रिक 2

कपड़ों को सुखाने के लिए आप इसे रातभर पंखे के नीचे रख दें। इससे कपड़े आसानी से सूख जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी।

Credit: iStock

ट्रिक 3

ब्लोअर की मदद से भी आप कपड़ों को सुखा सकते हैं। इससे कपडे़ जल्दी सूख जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी।

Credit: iStock

ट्रिक 4

अगर आपको इंस्टेंट कपड़े सुखाने हैं तो प्रेस की मदद ले सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से कपड़े की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है।

Credit: iStock

ट्रिक 5

हैंगर में कपड़ों को सुखाने से ये जल्दी सूख जाते हैं।

Credit: iStock

ट्रिक 6

कपड़ों को हमेशा खिड़की के पास रखें। यहां इनपर बाहर की हवा लगेगी और ये जल्दी सूख जाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुछ नहीं करने से कुछ भी नहीं आएगा, जीवन में सफलता के लिए मान लें शेक्सपीयर की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें