छत पर ऐसे उगाएं पालक, गमले में होगी ऐसी पैदावार कि नहीं खरीदेंगे पूरे सीजन

Medha Chawla

Jan 6, 2025

सही पॉट

अपनी बालकनी या छत पर आसानी से पालक उगाने का पहला स्टेप है कि आप कोई ऐसा बर्तन या गमला ढूंढें जो 6 से 8 इंच गहरा हो।

Credit: Canva

सही जगह

पालक की पैदावार ठंडी जगह पर होती है, इसलिए आप गमले को रखने के लिए कोई ठंडी जगह चुनें। पालक को 3 से 4 घंटे की धूप भी चाहिए होती है, तो इसका भी ध्यान रखें।

Credit: Canva

सही मिट्टी

पालक लगाने के लिए जल्दी सूखने वाली और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी को गमले में भरें। इससे अच्छी पालक तैयार होगी।

Credit: Canva

बीज लगाना

बाजार से लाए अच्छे पालक के बीजों को मिट्टी में 1 इंच भीतर दबा दें और इसका भी ध्यान रखें कि दो बीजों के बीच की दूरी 3 से 4 इंच होनी चाहिए।

Credit: Canva

पानी दें

गमले को रोजाना पानी दें, लेकिन इसका खयाल रखें कि गमले की मिट्टी में केवल नमी भर होनी चाहिए, इसलिए ज्यादा पानी न डालें।

Credit: Canva

पानी न जमा होने दें

गमले में ज्यादा पानी, पालक की जड़ों को सड़ा सकता है। इसलिए गमले में छेद बनाकर रखें ताकि उसमें पानी जमा न होने पाए।

Credit: Canva

पौधों का ध्यान

जैसे ही पौधे थोड़े बड़े हों उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए पौधों के बीच की दूरी बढ़ा दें। इससे पौधे आसानी से बढ़ेंगे।

Credit: Canva

थोड़ी खाद

पौधों में दो तीन हफ्तों के में एक बार किसी संतुलित खाद का इस्तेमाल करें, इससे पालक को पूरा पोषण मिलता रहेगा और पैदावार अच्छी होगी।

Credit: Canva

सही समय पर तोड़ें

पालक के पौधे को तब तोड़ लेना चाहिए जब उनके पत्ते नरम और मुलायम हों। पौधे लगाने के 4 से 6 सप्ताह बाद पौधे तोड़ने का सही समय होता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ 10 मिनट में छिल जाएंगे किलो भर मटर, बस अपनाएं ये Kitchen Hacks

ऐसी और स्टोरीज देखें