आंवले को घर पर कैसे उगाएं? जानें कब और कैसे गमले में लगाया जाता है आंवले का पौधा

Srishti Srishti

Dec 17, 2024

आंवले का इस्तेमाल

सर्दियों में आंवले के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है। कभी अचार, जूस, पाउडर तो कभी कैंडी के रूप में इसे खाते हैं।

Credit: canva

ज्यादा डिमांड

डिमांड की वजह से ये कई बार महंगे भी मिलते हैं। वहीं इस सर्दी में बाजार जाकर आंवले लाने में लोग आलस भी खाते हैं।

Credit: canva

घर में उगाएं

ऐसे में आप चाहें तो घर पर अपनी बालकनी, गार्डन और छत के गमले में ही आंवला उगा सकते हैं।

Credit: canva

लगता है समय

आंवले के पौधे को अगर बीज से लगाया जाए, तो पेड़ निकलने में काफी टाइम लग जाता है।

Credit: canva

ग्राफ्टिंग वाली कटिंग

इसलिए सबसे पहले, नर्सरी से स्वस्थ और ज्यादा उम्र वाले कटिंग पौधे का चयन करें, ध्यान रहे कटिंग भी ग्राफ्टिंग वाली हो तो बेहतर हो सकता है।

Credit: canva

काली मिट्टी

आंवले के पौधे के लिए खेत की या काली मिट्टी बेहतर हो सकती है, कोशिश करें रेत या बालू मिट्टी की मात्रा कम हो।

Credit: canva

पॉटिंग मिक्स

पौधे के लिए अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए आप खेत की मिट्टी, गोबर की खाद, वर्मीकंपोस्ट या घर की बनाई खाद और पोषक तत्व जैसे नीम खली आदि मिला सकते हैं।

Credit: canva

बड़ा गमला

आप बड़ा गमला लें, ताकि जड़ों को फैलने के लिए अच्छी जगह मिले।

Credit: canva

गोबर और पानी

खाद देने का एक अच्छा तरीका यह है कि गोबर को पानी में मिलाएं। इस घोल को 2-3 दिन तक रखा रहने दें और बीच-बीच में किसी चीज से हिलाते रहें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उंगली में इतने लाख की अंगूठी सजाए फिरती हैं रुबीना दिलैक, डिजाइन ऐसा कि देखा नहीं होगा कही

ऐसी और स्टोरीज देखें