पानी की बोतल में उगा लें लहसुन, घर के बजट में होगी बड़ी बचत

Medha Chawla

Dec 31, 2024

लहसुन

खाने में स्वाद बढ़ाने वाली इस अद्भुत सब्जी के कई फायदे भी हैं, लेकिन इसकी खरीद और खपत आपका बजट बिगाड़ सकती है।

Credit: Canva

बजट में लहसुन

अपने बजट में ही लहसुन चाहिए तो आप इसे आसानी से घर में ही उगा सकते हैं। वो भी कोल्ड ड्रिंक या पानी की बोतल में।

Credit: Canva

बोतलों का इस्तेमाल

घर पर पानी की खाली पड़ी बोतलों का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से लहसुन उगा सकते हैं। हम बताते हैं कैसे।

Credit: Canva

पानी की बोतल में लहसुन

सबसे पहले पानी या कोल्ड ड्रिंक की बोतल में लहसुन की गांठों से थोड़े छोटे 3-4 गोले काट लें। फिर उनमें पानी भर लें।

Credit: Canva

लहसुन को करें तैयार

अब लहसुन की गांठों के ऊपरी हिस्से को थोड़ा सा काट दें और उनकी जड़ वाले हिस्सों को बोतल के छेदों में डुबा कर रख दें।

Credit: Canva

दिखने लगेगा असर

अगले दिन आपको लहसुन की जड़ों में थोड़ा विकास दिखाई देगा, यानी अबतक का प्रॉसेस ठीक है।

Credit: Canva

दो दिन तक इंतजार

दो दिन के बाद जड़ें और बढ़ जाएंगी और इसकी थोड़ी थोड़ी हरी पत्तियां भी दिखने लगेंगी। अब समय है अगले स्टेप का।

Credit: Canva

गमले में रोपें

एक हफ्ते इंतजार के बाद एक गमले की मिट्टी की थोड़ी निराई-गुड़ाई करके थोड़ा पानी दें और लहसुन की गांठ से एक एक कली को गमले में रोप दें।

Credit: Canva

रोज दें पानी

रोजाना इसे थोड़ा पानी दें। एक हफ्ते में आपका पत्ते वाला लहसुन खाने को तैयार हो जाएगा और थोड़े और दिनों में इसमें गांठें भी आ जाएंगी।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिल्कुल नए से चमक उठेंगे काले पड़े तांबे, पीतल के बर्तनष इन घरेलू नुस्खे से करें साफ

ऐसी और स्टोरीज देखें