गमले में नहीं लगा पा रहे शमी का पौधा, तो अपनाएं ये ट्रिक, तेजी से होगी ग्रोथ

रितु राज

Jan 16, 2024

शमी का पौधा

शमी के पौधे का बड़ा महत्व है। ये पौधा घर में पाजिटिविटी लाने के साथ कई बीमारियों को दूर रखने का काम भी करता है ।

Credit: Instagram/X

पवित्र पौधा

शमी का पौधा एक पवित्र पौधा है, जो धन, सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है।

Credit: Instagram/X

घरों में लगाते हैं शमी का पौधा

इसलिए आपने देखा होगा ज्यादातर लोग अपने घरों में शमी का पौधा भी लगाते हैं।

Credit: Instagram/X

जल्दी सूख जाते हैं पौधे

लेकिन ज्यादातर लोगों की ये शिकायत रहती है कि पौधे जल्दी सूख जाते हैं।

Credit: Instagram/X

पौधे लगाने के आसान टिप्स

अगर आपके भी शमी के पौधे बार बार सूख रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप पौधे को आसानी से लगा सकते हैं।

Credit: Instagram/X

कब लगाएं शमी का पौधा

गर्मियों में शमी का पौधा लगाना बेस्ट माना जाता है। क्योंकि इस मौसम में शमी का पौधा अच्छे से बढ़ता है।

Credit: Instagram/X

शमी का पौधा कैसे लगाएं

आप शमी के पौधे को कटिंग या बुआई के जरिए लगा सकते हैं। ये दोनों तरीके बहुत प्रभावी माने जाते हैं।

Credit: Instagram/X

बीज से ऐसे उगाएं शमी का पौधा

पोटिंग से पहले स्वस्थ अंकुरण के लिए उसे 12 - 24 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। भिगोने के बाद बाहरी परत को आराम से छीलें। फिर बीज को गमले की मिट्टी में गाड़ दें।

Credit: Instagram/X

कैसे करें देखभाल

नए पौधे में भरपूर मात्रा में पानी दें, जिससे मिट्टी सूखने न पाए। लेकिन जब पौधा अपनी जड़ें स्थापित कर ले, तब पानी देने की आवृति कम करे और गमले की मिट्टी सूखने पर ही पौधे को पानी दें ।

Credit: Instagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जलसा-प्रतीक्षा छोड़ यहां बुढ़ापा गुजारेंगे आराध्या के दादू? कहां बन रहा नया बच्चन हाउस

ऐसी और स्टोरीज देखें