घर पर बिना खाद के उगाएं ये हरी सब्जी, बस पानी से होगी तैयार, मिलेगा खेतों वाला स्‍वाद

Medha Chawla

Dec 21, 2024

हरी प्याज

सर्दियों के मौसम में हरी प्याज बाजार में आमतौर पर देखने को मिल जाती है जो स्वादिष्ट होने के साथ पोष्टिक भी होती है।

Credit: canva

घर पर हरी प्याज

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बेहद सरल तरीके से हरी प्याज यानी स्प्रिंग अनियन को उगा सकते बिना खाद के वो भी पानी में।

Credit: canva

क्या है तरीका

इसके लिए सबसे आप कुछ ताजी प्याज को बाजार से लायें जिसमें उसकी जड़ मौजूद हो और लम्बी हो। जड़ को अलग कर इसकी गंदगी को साफ कर अच्छे से साफ करें।

Credit: canva

कांच का जार

एक कांच का जार लें और इसमें गुनगुना पानी डाले और प्याज की अलग की हुई जड़ को इसमें रख दें।

Credit: canva

पानी की मात्रा

अगर आपको अच्छे से हरी प्याज को उगाना है तो आप जार में कम से कम 75% पानी मिलाएं ताकि प्याज की जड़ पानी में डूब जाए।

Credit: canva

खिड़की के पास रखें

इस बात का ध्यान दें कि आपके पौधे को धूप-हवा लगती रहें ताकि पौधा स्वस्थ रहे और ठीक से बड़ा हो।

Credit: canva

पानी बदलें

जार के पानी को हर 3-4 दिन के बाद बदलें और दोबारा से इसमें गुनगुना पानी डालें जिससे इसकी ग्रोथ अच्छी हो।

Credit: canva

पौधा तैयार

7-10 दिन के अंदर आपका पौधा हरा-भरा हो जाएगा और जड़ अंकुरित हो चुकी होगी। इसे 8 इंच तक काट कर अलग कर लें और घर पर अपने व्यंजनों में डालें।

Credit: canva

बाकी जड़ का क्या करें

इस पौधे को दोबारा उगाने के लिए पानी को हर 3-4 दिन में बदलते रहें ताकि इसकी जड़ साफ और सही रहें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भूलकर भी न रखें लड़कों के ये नाम, नहीं रखते हैं संस्कृति से वास्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें