Dec 16, 2023

अफगानिस्तान के हींग की ऐसे करें पहचान, खुशबू और रंग नहीं दे पाएंगे धोखा

Srishti Srishti

भारतीय किचन

हींग, भारतीय घरों के किचन का एक अभिन्न हिस्सा है। साधारण से खाने में भी हींग टेस्ट ला देती है और खाने के टेस्ट को दोगुना कर देती है।

Credit: canva

हाथरस की हींग

यूं तो देश में हाथरस की हींग काफी फेमस है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में 940 करोड़ की हींग अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों से इंपोर्ट की जाती है।

Credit: canva

असली-नकली

हींग की सबसे खास बात यह है कि ये सेहत के लिए भी लाभदायक होती है लेकिन आज के समय में बाजार में असली के साथ-साथ नकली हींग भी मिलने लग गयी है।

Credit: canva

स्वाद और खुशबू

ज्यादातर लोग बाजार से नकली हींग खरीद लेते हैं जिसमें न स्वाद होता है और ना ही खुशबू। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपको बताते हैं हींग को पहचानने के आसान टिप्स और ट्रिक्स।

Credit: canva

कीमत

असली या नकली हींग को पहचानने का सबसे बेस्ट तरीका है उसकी कीमत। असली हींग बहुत मंहगी आती है और कुछ ही चुनिंदा दुकानों पर मिलती है।

Credit: canva

बेस्ट तरीका

हींग को दुकान में पहचानने के लिए उसका एक छोटा सा टुकड़ा अपनी जुबान पर रखें। अगर हींग नकली होगी तो जलन देगी और स्वाद भी तीखा होगा।

Credit: canva

रंग से पहचान

हींग की पहचान आप उसके रंग से कर सकते हैं। बता दें कि असली हींग का रंग हल्का भूरा होता है। अगर इसके अलावा आपको हींग किसी दूसरे रंग की मिले तो समझ लीजिए कि वो हींग नकली है।

Credit: canva

तेज महक

असली हींग की अगर आपने कभी सुंगध ली हो तो आपको पता होगा कि हींग कितनी तेज महक वाली होती है। अगर हींग से तेज महक नही आ रही तो समझ लीजिए हींग नकली है।

Credit: canva

जला कर देखें

हींग की क्वालिटी चेक करने के लिए आप उसे जला कर देख सकतें हैं। अगर हींग जल जाती है तो असली है और अगर नहीं जलती तो नकली है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा नकली बादाम, बस इस 1 ट्रिक से करें पहचान

ऐसी और स्टोरीज देखें