Dec 27, 2023

मिलावटी पनीर से हो सकता है लिवर खराब, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

Srishti

मिलावटी पनीर

वेजिटेरियन लोगों के लिए पनीर एक सुपरफूड है, लेकिन आजकल मार्केट में नकली और मिलावटी पनीर धड़ल्ले से बिक रहा है।

Credit: canva

असली-नकली की पहचान

पैसे तो हम असली के देते हैं लेकिन नकली पनीर खाकर बीमार पड़ जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें इसकी पहचान करना नहीं आता है।

Credit: canva

टिप्स और ट्रिक्स

इसलिए आज हम आपको कुछ बड़े ही आसान से ट्रिक्स एंड टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप असली-नकली पनीर की पहचान कर पाएंगे।

Credit: canva

​डिटर्जेंट की मिलावट

पनीर में यूरिक, डिटर्जेंट, डाई, सल्फारिक एसिड, बेकिंग सोडा और सस्ते वेजिटेबल ऑयल की मिलावट हो सकती है।

Credit: canva

मसलकर देखें

मार्केट से पनीर लेते वक्त उसे हाथ से मसल कर देखें। अगर इसमें मिलावट हुई तो ये सत्तू की तरह टूटकर गिर जाएगा।

Credit: canva

सोयाबीन पाउडर

गर्म पानी में पनीर को उबालें और उसमें सोयाबीन का पाउडर या आटा मिला दें। आटा मिलते ही नकली पनीर का कलर चेंज हो जाएगा।

Credit: canva

हल्दी पाउडर

इसके अलावा असली कच्चा पनीर हल्दी के संपर्क में आने पर पीले रंग का हो जाता है, जबकि नकली पनीर लाल रंग का हो जाता है।

Credit: canva

न खरीदें

अगर पनीर छूने में रबड़ की तरह सख्त और खींचता है तो इसे भूलकर भी न खरीदें।

Credit: canva

दूध की खूशबू

असली पनीर शुद्ध दूध से बनता है और इससे दूध की भीनी-भीनी खूशबू आती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: S अक्षर से बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं सुंदर नाम और उनका मतलब

Find out More