Dec 5, 2024

बरगद जैसे फैलेगा करी पत्‍ते का पौधा, हमेशा हराभरा रखने के लिए डालें ये सफेद चीज

Ritu raj

करी पत्ता

करी पत्ता खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है लेकिन उससे कहीं ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है।

Credit: iStock

पौधा लगाना आसान

इसका पौधा ज्यादातर लोग घर की बालकनी या छत पर लगाते हैं।

Credit: iStock

शुद्ध हवा

ये आसानी से गमले में लग जाते हैं और हमें शुद्ध हवा देने का काम करते हैं।

Credit: iStock

सही देखभाल जरूरी

इसके पौधे की सही देखभाल ना की जाए तो ये सूखकर मर जाता है।

Credit: iStock

पौधे को हरा-भरा रखने के टिप्स

यहां हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो पौधों को हमेशा हरा-भरा रखने में मददगार साबित होंगे।

Credit: iStock

पानी कम दें

करी पत्ते के पौधे को ज़्यादा पानी न दें। बस मिट्टी को नम रखें, नहीं तो पौधे को नुकसान पहुंच सकता है।

Credit: iStock

कटाई-छंटाई

पौधे की कटाई-छंटाई और प्रूनिंग करते रहें।

Credit: iStock

धूप में रखे पौधे

सर्दियों के मौसम में पौधे में रोज पानी ना डालें। इसे धूप में रखें। मिट्टी सूखने पर ही पानी दें।

Credit: iStock

दही या छाछ

पौधे को हरा भरा रखने के लिए दही या छाछ का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: झिलमिल लाल साड़ी में चमकेगा पूरा बदन, क्रिसमस पार्टी की साड़ी के ये है 10 बेस्ट डिजाइन्स

Find out More