Oct 13, 2023
बदलें फ्रिज में नींबू रखने का तरीका, एक महीने तक एकदम रहेंगे पीले और ताजा
मेधा चावलानींबू का उपयोग हर घर में होता है। ये विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते हैं।
इनका उपयोग सलाद, दाल समेत कई डिश का स्वाद बढ़ाने के साथ नींबू पानी बनाने में भी होता है।
इस वजह से इनको ज्यादा मात्रा में खरीद लेते हैं लेकिन ये जल्दी सूख भी जाते हैं।
नींबू को धोकर सुखा लें। फिर प्लास्टिक बैग में फ्रिज में एयर टाइट कंटेंनर में रखें।
नींबू को धोकर सुखाने के बाद इनपर हल्का तेल लगाकर फ्रिज में रखें।
बाजार से अच्छी क्वालिटी का जिप लॉक बैग लाएं और इसमें नींबू रखकर फ्रिज में स्टोर करें।
एल्यूमिनियम फॉइल से नींबू को कवर करके रखें। इससे ये लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे।
नींबू को स्टोर करने से पहले इनको सुखा लें। नमी से ये जल्दी खराब हो जाएंगे।
नींबू को काटकर कभी स्टोर न करें। इससे इनका रस सूखता है और ये जल्दी खराब भी होते हैं।
Thanks For Reading!
Next: N अक्षर से बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम
Find out More