गर्मी में मटके का पानी ठंडा रखने का देसी जुगाड़, दिनभर मिलेगा एकदम बर्फ सा ठंडा पानी

गर्मी में मटके का पानी ठंडा रखने का देसी जुगाड़, दिनभर मिलेगा एकदम बर्फ सा ठंडा पानी

Srishti

Mar 19, 2025

गर्मियों का मौसम

​गर्मियों का मौसम​

गर्मियां शुरू हो गई हैं और ऐसे में हर कोई ठंडे पानी की तलाश में फ्रिज या मटके का इस्तेमाल करने लगा है।

Credit: canva

देसी जुगाड़

​देसी जुगाड़​

अगर आप ठंडे पानी के लिए मटके का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि मटके का पानी गर्मी में भी एकदम शीतल रहे तो यहां से देसी जुगाड़ जान लें।

Credit: canva

​गीला कपड़ा​

​​गीला कपड़ा​​


मटके को मोटे सूती कपड़े या बोरी से लपेटें और उसपर पानी डालते रहें ताकि कपड़ा गीला रहे।

Credit: canva

​​बालू में दबाएं​​


मटके या घड़े को बालू में दबाकर रखें। इससे मटके का पानी एकदम फ्रिज जैसा ठंडा रहेगा।

Credit: canva

You may also like

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो...यहां...
सफलता की गारंटी देते हैं Google के CEO स...

​​फिटकरी​​



मटके में पानी भरने से पहले फिटकरी का एक टुकड़ा उसमें डालकर छोड़ दें। कुछ देर बाद पानी को छान लें।

Credit: canva

​​कहां रखें?​​


अगर आप मटके का पानी ठंडा करना चाहती हैं तो आप इसे किचन स्लैब या फर्श पर न रखें, बल्कि किसी बड़े मिट्टी के बर्तन के ऊपर रखें।

Credit: canva

​​पानी में डुबोएं​​


जब आप नया घड़ा या सुराही खरीदते हैं तो घर लाते ही इसे पानी में डुबोकर रख दें। इसके बाद आपका पानी एकदम फ्रिज जैसा ठंडा होगा।

Credit: canva

​ऐसे मटके खरीदें​

मटका खरीदते समय हमेशा पक्के घड़े को खरीदें। पक्के घड़े में पानी सबसे अधिक ठंडा रहता है। बता दें कि मटके की मजबूती को उंगलियों से चेक करते हुए मटके से जितनी तेज आवाज आए समझें वो उतनी ही पक्की है।

Credit: canva

​​छाया में रखें​​


मटके को छायादार जगह पर रखें, इससे मटके का पानी ठंडा रहेगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो...यहां पढ़ें मुनव्वर राना के 10 मशहूर शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें