Mar 19, 2025
गर्मियां शुरू हो गई हैं और ऐसे में हर कोई ठंडे पानी की तलाश में फ्रिज या मटके का इस्तेमाल करने लगा है।
Credit: canva
अगर आप ठंडे पानी के लिए मटके का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि मटके का पानी गर्मी में भी एकदम शीतल रहे तो यहां से देसी जुगाड़ जान लें।
Credit: canva
मटके को मोटे सूती कपड़े या बोरी से लपेटें और उसपर पानी डालते रहें ताकि कपड़ा गीला रहे।
Credit: canva
मटके या घड़े को बालू में दबाकर रखें। इससे मटके का पानी एकदम फ्रिज जैसा ठंडा रहेगा।
Credit: canva
मटके में पानी भरने से पहले फिटकरी का एक टुकड़ा उसमें डालकर छोड़ दें। कुछ देर बाद पानी को छान लें।
Credit: canva
अगर आप मटके का पानी ठंडा करना चाहती हैं तो आप इसे किचन स्लैब या फर्श पर न रखें, बल्कि किसी बड़े मिट्टी के बर्तन के ऊपर रखें।
Credit: canva
जब आप नया घड़ा या सुराही खरीदते हैं तो घर लाते ही इसे पानी में डुबोकर रख दें। इसके बाद आपका पानी एकदम फ्रिज जैसा ठंडा होगा।
Credit: canva
मटका खरीदते समय हमेशा पक्के घड़े को खरीदें। पक्के घड़े में पानी सबसे अधिक ठंडा रहता है। बता दें कि मटके की मजबूती को उंगलियों से चेक करते हुए मटके से जितनी तेज आवाज आए समझें वो उतनी ही पक्की है।
Credit: canva
मटके को छायादार जगह पर रखें, इससे मटके का पानी ठंडा रहेगा।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स