बेसन के लड्डू कैसे बनाएं? जान ली ये रेसिपी तो हलवाई जैसा परफेक्ट दानेदार बनेगा बेसन लड्डू

Srishti

Jan 20, 2025

मां के हाथ के लड्डू

किसी भी फंक्शन या त्योहार पर बेसन के लड्डू लोगों को खूब पसंद आते हैं। ये लड्डू या तो मां के हाथ के होने चाहिए या फिर हलवाई के, तो ही स्वाद आता है।

Credit: canva

बिंदी पर शायरी

लड्डू रेसिपी

घर पर हलवाई जैसे बेसन के लड्डू बनाना काफी मुश्किल है। इसलिए यहां बेसन के दानेदार लड्डू बनाने की सबसे आसान विधि आपकी मदद के लिए है।

Credit: canva

सामग्री

बेसन के लड्डू बनाने के लिए आपको बेसन, घी, चीनी का बूरा, काजू कटे, बादाम, पिस्ता, इलायची पाउडर चाहिए।

Credit: canva

कड़ाही में घी

बेसन लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक मोटे तले वाली कड़ाही लें और उसमें घी डालें।

Credit: canva

गर्म घी में बेसन

घी जब गर्म हो जाए तो उसमें बेसन डाल दें और अच्छे से मिक्स करें।

Credit: canva

लाइट ब्राउन

बेसन को घी में 12 से 13 मिनट पर संकना है, जबतक इसका कलर लाइट ब्राउन न हो जाए और भीनी-भीनी खुशबू न आने लगे।

Credit: canva

काजू-बादाम के टुकड़े

अब काजू-बादाम के बारीक टुकड़ों को बेसन में अच्छे से मिक्स करें। इसपर ऊपर से पानी का छिड़काव करें।

Credit: canva

दानेदार बेसन

इससे बेसन दानेदार होगा और जब पानी सूख जाए तो गैस बंद कर दें और इसे एक बड़ी प्लेट में निकालें।

Credit: canva

लड्डू तैयार

जब बेसन प्लेट में ही हल्का गर्म हो तो इसमें चीनी का बूरा और इलायची पाउडर मिलाएं और लड्डू बांधना शुरू करें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पत्नी के कंगन से ज्यादा महंगी घड़ी पहन दूल्हा बने नीरज चोपड़ा, पगड़ी खरीदने में की कंजूसी

ऐसी और स्टोरीज देखें