बिना मिक्सी-जूसर के कैसे निकालें गाजर का जूस? जाने घर पर 2 मिनट में जूस बनाने की आसान विधि

Srishti Srishti

Jan 9, 2025

गाजर का जूस

सर्दियों में गाजर का जूस काफी फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ए है जो आंखों के लिए अच्छा है।

Credit: canva

Easy Breakfast Recipes

आसान तरीका

अगर आपके पास जूसर या मिक्सर नहीं है और आप घर पर गाजर का जूस बनाना चाहते हैं तो हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं।

Credit: canva

छोटे-छोटे टुकड़े

गाजर का जूस निकालने के लिए सबसे पहले गाजर को धोकर और छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

Credit: canva

पीस लें

इन टुकड़ों को मिक्सर में डालें और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें।

Credit: canva

मलमल का कपड़ा

अब एक पतला मलमल का कपड़ा या महीन छलनी लें और पिसे हुए मिश्रण को इसमें डालें और दबाव डालकर रस निकाल लें।

Credit: canva

ग्रेटर और साफ कपड़ा

यदि आपके पास मिक्सर भी नहीं है, तो ग्रेटर और एक साफ कपड़ा आपका काम कर देंगे।

Credit: canva

कद्दूकस कर लें

इसके लिए गाजर को धोकर और छीलकर अच्छे से कद्दूकस कर लें।

Credit: canva

पतले कपड़े

अब कद्दूकस की हुई गाजर को एक पतले कपड़े में डालें।

Credit: canva

कसकर मरोड़ें

कपड़े को कसकर मरोड़ें ताकि गाजर का सारा रस निकल जाए। जूस को छान लें और पीने के लिए तैयार करें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उल्टे पैर भागेंगे घर में छिपे सारे कॉकरोच, इन घरेलू नुस्खे से होगा Cockroach का सफाया

ऐसी और स्टोरीज देखें