एक घूंट में दीवाना बनाती है कड़क चाय, जानें घर पर शानदार चाय मसाला बनाने की आसान रेसिपी

Srishti

Dec 2, 2024

दिन की शुरुआत

ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ होती है। चाय के दीवानों की कमी नहीं है।

Credit: canva

कड़क चाय

वहीं, सर्दियों के मौसम में तो एक कड़क चाय पीने का लोग बहाना ढूंढते हैं।

Credit: canva

चाय का मसाला

आज हम आपको कड़क चाय बनाने के लिए चाय मसाला कैसे बनाएं, ये सिखा रहे हैं। आइये चाय मसाला की रेसिपी देखते हैं।

Credit: canva

सामग्री

चाय मसाला बनाने के लिए आपको लौंग, इलायची, काली मिर्च, सौंफ, अदरक, दालचीनी, तुलसी पत्ता और जायफल चाहिए।

Credit: canva

पहला स्टेप

चाय मसाला बनाने के लिए सबसे पहले पैन में सूखा अदरक यानी सौंठ को भूनें (ड्राई रोस्ट)।

Credit: canva

सूखा मसाला

इसके बाद आपको लौंग, इलायची, काली मिर्च, सौंफ, तुलसी और दालचीनी भी सूखी भून लेनी है।

Credit: canva

पील लें

अब इन सभी भूने हुए सूखे मसालों को जायफल के साथ मिक्सर में डालकर पीस लें।

Credit: canva

मसाला तैयार

आपका चाय का मसाला तैयार है। आप इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें तो ये जल्दी खराब नहीं होगा।

Credit: canva

ऐसे करें इस्तेमाल

जब चाय बनाएं तो इस चाय के मसाले को आप एक कप में 1/4 छोटा चम्मच डालें। आपको गजब का स्वाद मिलेगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अभिषेक बच्चन ने दी शादीशुदा मर्दों को खास सलाह, खोला अपनी मैरिज का ये बड़ा राज

ऐसी और स्टोरीज देखें