Dec 21, 2023

आपसे से भी बनती है कड़क-सूखी रोटी, तो कर लीजिए ये 1 काम, सॉफ्ट और फूली हुई बनेंगी रोटियां​

Srishti

फूली हुई रोटियां

जब रोटी नरम और फूली हुई होती है तो इसे खाने का आनंद और भी बढ़ जाता है, लेकिन जब रोटी कड़क और सूखी हो तो भूख भी मर जाती है।

Credit: canva

क्या है कारण

कई लोगों से नरम और फूली हुई चपाती नहीं बनती। ऐसे में कुछ लोग आटे को दोस देते हैं तो कुछ आटे गूंथने के तरीके को, लेकिन इसके पीछे का कारण कोई नहीं जानता।

Credit: canva

आटे की नमी

आटे में नमी ना होना इसके कड़क और सूखे होने का सबसे बड़ा कारण है।

Credit: canva

तेल मिलाएं

गेहूं के आटे में थोड़ा-सा तेल मिलाने से रोटियां नरम और स्वादिष्ट बनेंगी क्योंकि तेल आटे को चिकनाहट देता है। ये चपातियों को तवे पर बिना नमी खोए तेजी से गर्म होने में मदद करेगा।

Credit: canva

कम पानी

कई लोग जल्दबाजी में आटा गूंथने और कम पानी डालने की गलती करते हैं। नरम और चिकना आटा गूंथने के लिए आपको अच्छी मात्रा में पानी मिलाना होगा।

Credit: canva

गोल चपाती

जब आप अपनी चपाती बेलने से पहले गोले बना रहे हों, तो ध्यान रखें कि वो आकार में छोटे हों और उनमें कोई कोना या दरार न हो।

Credit: canva

60 सेकेंड का समय

रोटी ठीक से फूल नहीं रही है तो उसे चम्मच से हल्का-सा दबा दीजिए। चपाती बनने में 60 सेकंड से ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए नहीं तो यह बहुत ज्यादा नमी खो सकती है और बहुत जल्द ही कड़ी हो सकती है।

Credit: canva

गर्म बर्नर

चपाती का कुछ हिस्सा फूला हुआ नहीं है, तो उस हिस्से को सीधे गर्म करने के लिए चिमटे का उपयोग करें। रोटियों को आंच पर रखने से पहले बर्नर ज्यादा गर्म न हो, नहीं तो इससे उनमें छेद हो सकता है।

Credit: canva

पकाने का समय

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में गोलगप्पे कैसे मिलते हैं, पानी के साथ मिलता है ये आइटम

Find out More