चोको लावा केक बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 200 डिग्री पर गरम कर लें। इसके बाद पैन में चॉकलेट और बटर को अलग-अलग पिघला लें और इसे बोल्स में निकाल लें।
Credit: iStock
स्टेप 2
इसके बाद दो अंडो के वाइट हिस्से को एक अलग बाउल में निकालें। इसे फेट लें और फिर उसमें शुगर मिलाएं। इसके बाद मिक्सी में पिघली हुई कॉकलेट और बटर ऐड करें और फिर उसे फेट लें।
Credit: iStock
स्टेप 3
अब मिक्सी में अंडे का पीला भाग और मैदा डालें। इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद अब पेस्ट को बटर केटिड केक ट्रे में डालें और इसको हाफ कुक होने दें।
Credit: iStock
स्टेप 4
जब ये हाफ कुक हो जाए तो इसके बीच में चॉकलेट पीसकर डालें। अब इसे 20 मिनट बेक होने दें और फिर लोगों को हल्का गर्म ही सर्व करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: हर हाल में सुबह उठते ही करें ये काम, जीवन में सफलता की गारंटी है BK Shivani की ये बात