Oct 11, 2023

ऐसे जमाएं हलवाई जैसे मलाईदार गाढ़ा दही, ना खट्टा होगा और ना ही पानी छोड़ेगा

मेधा चावला

सेहत के लिए दही फायदेमंद है। घर में जमाई गई दही के गुण और स्वाद दोनों ही बढ़िया होते हैं।

Credit: iStock

लेकिन घर में अक्सर दही ठीक तरह नहीं जमता जिससे इसका स्वाद बिगड़ जाता है।

Credit: iStock

यहां आप दही को जमाने के ये तरीके जान सकते हैं जिससे ये बाजार जैसे गाढ़ा और थक्केदार बनेगा।

Credit: iStock

गुनगुने दूध में जामन लगाएं। फिर इसे कपड़े से ठककर 7 से 8 घंटे के लिए रख दें।

Credit: iStock

गाढ़ी मलाई चाहिए तो फुल क्रीम दूध प्रयोग करें और दो घंटे के लिए फ्रिज में रखें।

Credit: iStock

आधा लीटर दूध में दो से तीन चम्मच मिल्क पाउडर मिला देने से भी गाढ़ा दही जमता है।

Credit: iStock

जिलेटिन को थोड़े दूध में भिगोएं और फिर बाकी दूध में मिला दें।

Credit: iStock

हरी मिर्च से दही जमाएं। धुली हुई हरी मिर्च को 12 घंटे के लिए गुनगुने दूध में रखें।

Credit: iStock

गुनगुने दूध में आधे नींबू का रस डालकर भी दही जमाई जा सकती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS होने के साथ साथ स्टाइल डीवा है टीना डाबी की बहन, देखें रिया के 10 रॉयल लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें