Dec 16, 2024

हफ्ते भर की मलाई से निकलेगा इतना सारा घी, बिना गैस जलाए ही हो जाएगा काम

Medha Chawla

सर्दियों के मौसम में हमारे शरीर को कुछ ऐसा चाहिए जिससे कि हमारा शरीर गर्म और सेहतमंद रहें।

Credit: canva

Winter Soups in Hindi

देसी घी

शुद्ध गाय या भैंस से बना देसी घी एक ऐसी चीज है जिसके बिना भारतीय खाना अधूरा है। देसी घी खाने में जायका और पौष्टिकता बढ़ा देता है।

Credit: canva

घर पर देसी घी

आमतौर पर हम घर पर जमी हुई मलाई से ही देसी घी बना लेते हैं मां के हाथों से बनी घी में प्यार और पोषण दोनों रहता है।

Credit: canva

माइक्रोवेव में घी

लेकिन अगर आप भी गैस पर घंटों बर्बाद कर के घी निकाल रहे हैं तो आप माइक्रोवेव बेहद ही आसान तरीके से मलाई से घी निकाल सकते हैं।

Credit: canva

मलाई को तैयार करें

सबसे पहले जमी हुई मलाई को ठंडे पानी के साथ अच्छे से माथे ताकि छाछ और मक्खन अलग हो जाए।

Credit: canva

मलाई अलग रखें

एक कांच के बड़े बाउल में मलाई को पानी से धुल कर रखें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।

Credit: canva

माइक्रोवेव को सेट करें

मलाई को सबसे पहले 900 वाट पर 3 मिनट के लिए अच्छे तरह से गर्म होने के लिए छोड़ दें। इसे माइक्रोवेव से निकाल के चम्मच की मदद से चला दें।

Credit: canva

आखिरी स्टेप

अब मलाई को 180 वाट पर 40,50 या 60 म‍िनट के ल‍िए दोबारा से गर्म करें। आपकी होममेड घी अब तैयार है।

Credit: canva

स्टोर

घी को एक कांच के एयर टाइट कंटेनर में छान के रखें और फ्रिज में या रूम टंम्‍परेचर पर रखें। अपने परिवार को रोज के खाने में सेहत और स्वाद वाली देसी घी परोसिये।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 66 की उम्र में क्‍या खाकर जवान लगती हैं नीतू कपूर, खूबसूरती में बहू आलिया को देती हैं टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें