Nov 28, 2024

BY: Medha Chawla

एक बार बनाकर खाएं गुलाब जामुन का पराठा, मिलेगा सर्दी का असली जायका

गुलाब जामुन

भारत में सबसे मशहूर मीठों में से एक गुलाब जामुन सबकी पसंद है। खोए से बने गोल-गोल गुलाब जामुन को केसर और चीनी की चाशनी में डुबाकर गर्मा-गरम परोसा जाता है।

Credit: Canva

खाने के नए एक्सपेरिमेंट

गुलाब जामुन को लेकर इन दिनों एक नया प्रयोग चल रहा है। इसके पराठे की रेसिपी इन वायरल हो रही है।

Credit: Canva

गुलाब जामुन पराठा रेस‍िपी

यहां जानें इसी नए तरह के पराठे की रेसिपी ज‍िसको आप घर पर बड़े ही आराम से बना कर खा सकते हैं।

Credit: Canva

सामग्री

गेहूं का आटा – 2 कप, गुलाब जामुन – 5, इलायची पाउडर – 1 टीस्पून, घी – (पराठा सेंकने के लिए) और दूध – ½ कप (गूंथने के लिए)।

Credit: Canva

आटा तैयार करें

आटे में चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर दूध से नरम आटा गूंथें और इसे 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें।

Credit: Canva

आटे की लोइयां बनाएं

गूंथे हुए आटे से मध्यम आकार की लोइयां बना लें और एक लोई को हल्का बेलें, उसमें गुलाब जामुन को दबा कर रखें और चारों तरफ से बंद कर दें।

Credit: Canva

ध्‍यान दें

गुलाब जामुन का पराठा बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान दें क‍ि गुलाब जामुन सूखा हो और इसमें चाशनी की मात्रा न के बराबर हो।

Credit: Canva

पराठा बेलें

सूखे आटे की मदद से लोई को धीरे-धीरे बेलकर गोल या तिकोना पराठा बना लें और गर्म तवे पर देसी घी के साथ सेकें।

Credit: Canva

सर्व‍िंग

गुलाब जामुन का पराठा तैयार हो जाने पर इसे गर्मागर्म परोसें। आप इसे मीठी दही, क्रीम, या चाशनी के साथ खा सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चावल में लग गए हैं घुन? ये देसी उपाय करेंगे कीड़ों का सफाया

ऐसी और स्टोरीज देखें