Jan 6, 2025
कॉफी पीना हर किसी को पसंद होती है और जब उस कॉफी पर दिल बना नज़र आए तो मुस्कान आ ही जाती है।
Credit: iStock
रेस्टोरेंट में मिलने वाली कॉफी पर अक्सर आपने दिल बना देखा होगा।
लेकिन कई लोग घर पर कॉफी पर दिल बनाना चाहते हैं लेकिन नहीं बन पाता।
ऐसे में यहां हम ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से कॉफी पर दिल बना सकते हैं।
सबसे पहले आप कॉफी बना लीजिए। इसके लिए ऐसा कप चुनें जिसका मुंह चौड़ा हो।
कॉफी को कप में करते वक्त ये भी ध्यान रखें कि कॉफी में ऊपर की तरफ झाग जरूर हो।
अब एक कागज लें और इसे बीच से फोल्ड कर दें। अब आप इस कागज में जो लाइन बनी है उसके केंद्र बिंदु पर दिल बनाएं।
कागज को बीच से दोबारा मोड़ें। इसके बाद कागज पर बनी दिल वाली आकृति की लाइनिंग को कैंची से कट कर दें। अब पेपर को खोल लें।
अब जिस कप में आपने कॉफी रखी है उसमें दिल की शेप वाला पेपर रखें और ऊपर से कॉफी पाउडर धीरे-धीरे छिड़कें। इससे कॉफी पर दिल का शेप बन जाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स