15 मिनट में बनाएं गाजर, मूली, हरी मिर्च का चटपटा अचार, जो बिना धूप के होगा तैयार

Srishti

Nov 19, 2024

मुंह में पानी

अचार का नाम सुनते मुंह में पानी आ गया न? असल में अचार के साथ खाने का स्वाद ही बदल जाता है।

Credit: canva

फ्रिज में मिर्च कैसे स्टोर करें

अचार बनाना

अचार खाने में खूब मजा आता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अचार बनाने में कितनी ज्यादा मेहनत लगती है।

Credit: canva

गाजर, मूली और मिर्च का अचार

आज हम आपको बस 15 मिनट में गाजर, मूली और मिर्च का अचार बनाना सिखाएंग

Credit: canva

धूप की जरूरत

मजे की बात ये है कि इस अचार को बनाने में धूप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Credit: canva

धोकर पोछ लें

अचार बनाने के लिए आप सबसे पहले गाजर, मूली और मिर्च को पानी से धोकर उसे साफ कपड़े से पोछकर लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लें।

Credit: canva

भून लें

फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसमें कटी हुई मिर्च, गाजर और मूली भून लें।

Credit: canva

ऐसे बनाएं मसाला

अब दूसरी तरफ अचार का मसाला बनाने के लिए सरसों, जीरा, मेथी, काली मिर्च, धनिया, सौंफ भून लें और पीस लें।

Credit: canva

हल्दी, मिर्च और आमचूर पाउडर

अब भूने हुए गाजर, मूली और मिर्च में हल्दी, मिर्च, नमक, अजवाइन और आमचूर पाउडर मिलाएं।

Credit: canva

अचार तैयार है

अंत में इसमें मसाला मिलाएं और गैस पर सभी को 5 मिनट तक लो फ्लेम पर मिक्स करें। अचार तैयार है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सबसे ज्यादा सुंदर मानी जाती हैं इस देश की लड़कियां, जानिए किस नंबर पर हैं रशियन्स​

ऐसी और स्टोरीज देखें