Nov 19, 2024
अचार का नाम सुनते मुंह में पानी आ गया न? असल में अचार के साथ खाने का स्वाद ही बदल जाता है।
Credit: canva
अचार खाने में खूब मजा आता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अचार बनाने में कितनी ज्यादा मेहनत लगती है।
Credit: canva
आज हम आपको बस 15 मिनट में गाजर, मूली और मिर्च का अचार बनाना सिखाएंग
Credit: canva
मजे की बात ये है कि इस अचार को बनाने में धूप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Credit: canva
अचार बनाने के लिए आप सबसे पहले गाजर, मूली और मिर्च को पानी से धोकर उसे साफ कपड़े से पोछकर लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लें।
Credit: canva
फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसमें कटी हुई मिर्च, गाजर और मूली भून लें।
Credit: canva
अब दूसरी तरफ अचार का मसाला बनाने के लिए सरसों, जीरा, मेथी, काली मिर्च, धनिया, सौंफ भून लें और पीस लें।
Credit: canva
अब भूने हुए गाजर, मूली और मिर्च में हल्दी, मिर्च, नमक, अजवाइन और आमचूर पाउडर मिलाएं।
Credit: canva
अंत में इसमें मसाला मिलाएं और गैस पर सभी को 5 मिनट तक लो फ्लेम पर मिक्स करें। अचार तैयार है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स