रोज के पूरी-पराठे से जाते हैं ऊब, तो घर पर आसानी से ऐसे बनाएं से मिस्सी रोटी

Srishti

Jan 18, 2025

बदलें अपनी रोटी

रोजाना की आम रोटी या पराठे से ऊब कर कुछ नया बनाने की सोच रहे हैं तो मिस्सी रोटी शानदार विकल्प हो सकती है। हम आपको इसे पकाने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Credit: canva

Korean Glass Skin Remedy

जरूरी सामग्री

2 कप बेसन,1 कप गेहूं का आटा, 1 प्याज, 2 हरी मिर्च, 1 चम्मच अजवायन, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 चम्मच लाल मिर्च, 2 चम्मच बारीक कटा हुआ धनिया, स्वादानुसार नमक और घी।

Credit: canva

आटा गूंथें

एक बड़े बर्तन में बेसन, गेहूं का आटा, कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च, अजवायन, धनिया और नमक डालकर मिलाएं और थोड़े घी के साथ मुलायम आटा गूंथ लें।

Credit: canva

आटा सेट करें

गुंथे हुए आटे को ढककर 15-20 मिनट के लिए रख दें।

Credit: canva

बेलन से बेलें

आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें और लोइयों को हल्के हाथ से रोटी के आकार में बेलें।

Credit: canva

तवा गरम करें

तवे को गरम करें और आंच हमेशा मध्यम रखें।

Credit: canva

रोटी को सेंकें

बेली हुई रोटी को तवे पर डालें और इसे दोनों तरफ से सेंक लें।

Credit: canva

घी लगाएं

रोटी के ऊपर घी या मक्खन लगाएं और तवे पर हल्का सुनहरा होने तक पकाएं।

Credit: canva

सर्व करें

गरमागरम मिस्सी रोटी तैयार है, इसे दही, अचार, सब्जी या चटनी के साथ परोसें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: M अक्षर से बेबी बॉय के लिए बेस्ट नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें