Feb 27, 2024

बस इन 4 चीजों से घर पर बनाएं हर्बल नाइट क्रीम, स्किन रहेगी यंग और मॉइश्चराइज

Srishti

स्किन केयर

स्किन केयर में नाइट क्रीम का उपयोग बहुत महत्व रखता है। रात में सोते समय पूरी बॉडी के साथ स्किन भी खुद को रिपेयर करती है।

Credit: canva

नाइट क्रीम

एक अच्छी नाइट क्रीम स्किन को जवां और ग्लोइंग बनाए रखने का काम करती है। पॉल्यूशन और सन लाइट के कारण स्किन को पहुंचे नुकसान को नाइट क्रीम के इस्तेमाल से कम करने में मदद मिलती है।

Credit: canva

महाशिवरात्रि व्रत रेसिपी

ग्लोइंग और स्मूथ स्किन

स्किन केयर एक्सपर्ट स्किन को ग्लोइंग और स्मूथ रखने के लिए समुचित मात्रा में पानी पीने और बैलेंस डाइट लेने के साथ साथ नाइट क्रीम के उपयोग की सलाह देते रहे हैं।

Credit: canva

केमिकल प्रोडक्ट्स

मार्केट में नाइट क्रीम की कमी नहीं है, हालांकि ये काफी महंगी होती हैं और इनमें कई तरह के केमिकल्स भी होते हैं।

Credit: canva

IRCTC Ayodhya PKG

हर्बल नाइट क्रीम

ऐसे में घर में नेचुरल चीजों का उपयोग कर हर्बल नाइट क्रीम तैयार किया जा सकता है जो जेब भर भारी भी नहीं होगी और प्राकृतिक रूप से आपकी स्किन को रखेगी जवां और खूबसूरत।

Credit: canva

नाइट क्रीम सामग्री

नाइट क्रीम बनाने के लिए आपको कोकोनट ऑयल, आलमंड ऑयल, रोज वॉटर और ग्लिसरीन चाहिए। नाइट क्रीम न्यू स्किन सेल्स बनाने में मदद करती है।

Credit: canva

गर्म पैन

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म करें और उसमें बराबर मात्रा में कोकोनट ऑयल और आलमंड ऑयल डालकर गर्म करें।

Credit: canva

गुलाब जल

ठंडा होने पर उसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं। सभी को अच्छे से मिलाकर क्रीम जैसा जेल तैयार कर लें।

Credit: canva

कैसे करें स्टोर

अब इसे एयर टाइट जार में स्टोर कर लें और रोजाना रात में सोने से पहले चेहरा साफ कर अप्लाई करें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: C अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

Find out More