तिल के लड्डू कैसे बनते हैं? बस 3 स्टेप में बनाएं तिल गुड़ लड्डू, जानें Recipe In Hindi

Srishti

Jan 13, 2025

तिल गुड़ लड्डू

मकर संक्रांति का त्योहार बिना तिल गुड़ के लड्डू के अधूरा है। यहां आप बड़ी आसानी से बस 3 स्टेप में लड्डू बनाना सीख सकते हैं।

Credit: canva

Makar Sankranti Wishes

सामग्री

तिल के लड्डू बनाने के लिए आपको बस 2 से 3 सामान चाहिए। सामग्री है- काले या सफेद तिल, गुड़, मूंगफली और घी।

Credit: canva

पहला स्टेप

सबसे पहले पैन गर्म करें और साफ तिल को उसमें डालकर लो फ्लेम पर भूनें।

Credit: canva

मूंगफली भूनें

अब भूनें हुए तिल को एक बर्तन में निकाल लें और उसी पैन में मूंगफली भूनें। भूनने के बाद मूंगफली की छिलका हटा देना है।

Credit: canva

गुड़ की चाश्नी

अब गुड़ की चाश्नी बनाने के लिए पैन गर्म करें और उसमें गुड़ डालें। गुड़ डालते ही उसमें 1 कप पानी मिलाएं।

Credit: canva

सब मिलाएं

जब गुड़ की चाश्नी गाढ़ी हो जाए तो लगभग 2 तार की चाश्नी बनाएं और उसमें भूनी हुई तिल और मूंगफली इसी चाश्नी में मिलाएं।

Credit: canva

बन गए लड्डू

अब अपने हथेली पर घी लगाएं और इस मिश्रण को हल्का गर्म रहते में ही लड्डू का आकार दें।

Credit: canva

स्टोर कर सकते हैं

इस तिल गुड़ के लड्डू को आप महीनों स्टोर कर सकते हैं और खा सकते हैं।

Credit: canva

अगर मूंगफली नहीं पसंद..

अगर आपको मूंगफली नहीं पसंद है तो आप सिर्फ तिल को ही दरदरा पीसकर और गुड़ की चाश्नी में मिलाकर लड्डू बना सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे ज्यादा कौन सी ड्रिंक पीते हैं नेपाल के लोग, सड़ा कर करते हैं तैयार

ऐसी और स्टोरीज देखें