Dec 28, 2024
सर्दियों का मौसम आते ही हर घर में सोंठ के लड्डू जरूर बनते हैं। ये ठंड के मौसम वाले लड्डू कहलाते हैं।
Credit: canva
सोंठ के लड्डू बनाने के लिए चावल, गेंहू का आटा, सोंठ, मेथी, सूखा मेवा, गुड़, घी और हल्दी चाहिए।
Credit: canva
सबसे पहले चावल को को धोकर सुखाएं और भूनकर इसका आटा पीस लें।
Credit: canva
अब गेंहू के आटे को घी में 2 चम्मच हल्दी के साथ सुनहरा होने तक भून लें।
Credit: canva
इसके बाद सूखे मेवे (बादाम, अखरोट, काजू) को हल्का भूनकर मिक्सी में दरदरा पीस लें।
Credit: canva
अब एक बर्तन में चावल का आटा, गेंहू का आटा, सोंठ, मेथी और सूखे मेवे को मिक्स करें।
Credit: canva
कढ़ाही में अब घी डालकर इन मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
Credit: canva
अब एक गुड़ में पानी डालकर पाग बना लें। और पाग में मिश्रण को डालकर गोल लड्डू बनाएं।
Credit: canva
ये लड्डू शरीर को ठंड से बचाते हैं और सर्दी-जुकाम, खांसी और बदन दर्द में तो ये लड्डू संजीवनी का काम करते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स