ऐसे बनता है ठंड का ये लड्डू, शरीर को देता है मजबूती तो खांसी-जुकाम की होती है छुट्टी

Srishti

Dec 28, 2024

सर्दियों का मौसम

सर्दियों का मौसम आते ही हर घर में सोंठ के लड्डू जरूर बनते हैं। ये ठंड के मौसम वाले लड्डू कहलाते हैं।

Credit: canva

New Year Funny Shayari

सामग्री

सोंठ के लड्डू बनाने के लिए चावल, गेंहू का आटा, सोंठ, मेथी, सूखा मेवा, गुड़, घी और हल्दी चाहिए।

Credit: canva

पहला स्टेप

सबसे पहले चावल को को धोकर सुखाएं और भूनकर इसका आटा पीस लें।

Credit: canva

दूसरा स्टेप

अब गेंहू के आटे को घी में 2 चम्मच हल्दी के साथ सुनहरा होने तक भून लें।

Credit: canva

तीसरा स्टेप

इसके बाद सूखे मेवे (बादाम, अखरोट, काजू) को हल्का भूनकर मिक्सी में दरदरा पीस लें।

Credit: canva

मिक्स करें

अब एक बर्तन में चावल का आटा, गेंहू का आटा, सोंठ, मेथी और सूखे मेवे को मिक्स करें।

Credit: canva

घी डालें

कढ़ाही में अब घी डालकर इन मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।

Credit: canva

गोल लड्डू

अब एक गुड़ में पानी डालकर पाग बना लें। और पाग में मिश्रण को डालकर गोल लड्डू बनाएं।

Credit: canva

लड्डू के फायदे

ये लड्डू शरीर को ठंड से बचाते हैं और सर्दी-जुकाम, खांसी और बदन दर्द में तो ये लड्डू संजीवनी का काम करते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रातों रात चमक जाएगी किस्मत, अगर गांठ बांध ली Sudha Murthy की ये 10 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें