गुच्छे में गिर रहे हैं बाल तो सोते समय करें ये 3 काम, 7 दिन में बंद हो जाएगा Hair Fall

Srishti

Jan 4, 2025

हेयर फॉल की समस्या

घने-लंबे और स्वस्थ बालों के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। लेकिन आजकल हेयर फॉल की समस्या इतनी बढ़ गई है कि हर कोई इससे परेशान है।

Credit: canva

चुकंदर सूप रेसिपी

तकिए पर बाल

खासतौर से जब हम सोकर उठते हैं तो तकिए पर बाल देखकर पूरा कॉन्फिडेंस गिर जाता है।

Credit: canva

बुढ़ापे में जवां एक्टर्स

खास टिप्स

ऐसे में आपको सोते समय यहां बताए कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए, जिससे आपके बाल बिल्कुल भी नहीं झड़ेंगे।

Credit: canva

टाइट जूड़ा या चोटी

सोते समय बहुत अधिक टाइट जूड़ा या चोटी न बांधे। इससे हेयर फॉलिकल पर दबाव पड़ता है और ये कमज़ोर होने लगते हैं। फिर समय के साथ टूटने और झड़ने लगते हैं।

Credit: canva

गीले बाल

बाल धोने के तुरंत बाद गीले बालों में नहीं सोना चाहिए। बाल जब गीले होते हैं तब इनके हर एक लट में मौजूद केमिकल बॉन्ड कमज़ोर हो जाते हैं। इससे ये टूटने लगते हैं।

Credit: canva

सैटिन हेड कवर

हमेशा सोते हुए सैटिन के हेड कवर/बोनट, रबर बैंड और तकिए के कवर को इस्तेमाल करें।

Credit: canva

नींद जरूरी

स्ट्रेस से भी बाल गिरते हैं। ऐसे में आपको नींद पूरी लेनी चाहिए, जिससे बाल स्वस्थ होते हैं।

Credit: canva

धूप दिखाएं

गद्दे और तकिया में बैक्टीरिया आसानी से अपना घर बना लेते हैं। इससे भी हेयर फॉलिकल में संक्रमण होता है, ये कमज़ोर होते हैं और टूटने लगते हैं। इसलिए समय समय पर गद्दे और तकिया को धूप दिखाएं।

Credit: canva

बेडशीट बदलें

आपको हर तीसरे दिन अपना बेडशीट बदल देना चाहिए। पुराने बेडशीट में डेड सेल और बैक्टीरिया होते हैं, जिससे स्कैल्प में इंफेक्शन हो जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भूलकर भी ना रखें रिश्ता, दिखे ये 6 संकेत तो तुरंत तोड़ लें दोस्ती, नहीं होगा पछतावा

ऐसी और स्टोरीज देखें