करेले से कड़वापन हटाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे

रितु राज

Sep 17, 2023

करेला

करेला ऐसी सब्जी है जो गर्मी और बारिश दोनों सीजन में खूब आते हैं।

Credit: iStock

सेहत का खजाना

करेला सेहत का खजाना माना जाता है। इसके सेवन से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं दूर भी होती है।

Credit: iStock

करेले की कड़वाहट

डायबिटीज में डॉक्टर्स भी करेला खाने की सलाह देते हैं। हालांकि करेले की कड़वाहट की वजह से बहुत सारे लोग इसे खाना पसंद नहीं करते हैं।

Credit: iStock

कड़वाहट दूर करने के तरीके

खास तौर पर बच्चे करेले को देखकर ही भागते हैं। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको करेले की कड़वाहट दूर करने का टिप्स बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

करेले को छीलें

करेले की कड़वाहट दूर करने के लिए सबसे जरूरी है कि उसका छिलका छील दें। इसमें सबसे ज्यादा कड़वापन होता है। इसको हटाकर बनाने से करेला कड़वा नहीं लगेगा।

Credit: iStock

करेले के बीज निकाल दें

करेले को काटते वक्त उसके सारे बीज निकाल दें। इसकी बीजों में भी कड़वापन होता है।

Credit: iStock

नमक लगा कर रखें

करेला बनाने से पहले थोड़ी देर नमक लगाकर रख दें इससे करेले का कड़वापन दूर हो जाएगा।

Credit: iStock

दही में डाल दें

करेले का कड़वापन दूर करने के लिए आप दही का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए करेले के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और उन्हें 1 घंटे तक दही में रख दें।

Credit: iStock

प्याज और सौंफ

करेले की सूखी सब्जी बनाने के लिए प्याज और सौंफ का इस्तेमाल करें। इससे सब्जी की कड़वाहट दूर हो जाएगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गौतम-पंखुड़ी की तरह देवताओं के नाम पर रखें अपने क्यूट से बच्चों के नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें