Nov 28, 2024

चावल में लग गए हैं घुन? ये देसी उपाय करेंगे कीड़ों का सफाया

Ritu raj

चावल के डिब्बों में कीड़े

अक्सर किचन में बंद रखे चावल के डिब्बों में कीड़े लग जाते हैं। इनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है।

Credit: iStock

Tomato Face Mask

कैमिकल दवाइयों

चावल में लगे घुन से छुटकारा पाने के लिए लोग खतरनाक कैमिकल दवाइयों का प्रयोग करते हैं।

Credit: iStock

स्वास्थ के लिए हानिकारक

लेकिन ये दवाईयां स्वास्थ को भारी नुकसान पहुंचाती है।

Credit: iStock

ये घरेलू उपाय

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स के बारे में बताने जा हैं जिसकी मदद से आप आसानी से घुन से छुटकारा पा सकते हैं।

Credit: iStock

नीम की पत्तियां

चावल से कीड़े निकालने के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कड़वी गंध से घुन बाहर निकल आते हैं।

Credit: iStock

लाल मिर्च

घुन को बाहर निकालने के लिए चावल के कंटेनर में सूखी साबुत लाल मिर्च रखें।

Credit: iStock

हल्दी की गांठ

साबुत हल्दी की 3 से 4 बड़ी गांठें चावल के कंटेनर में रखने से घुन से आसानी से छुटकारा मिल सकता है। इसकी महक से कीड़े दूर भागते हैं।

Credit: iStock

साबुत नमक

साबुत नमक भी चावल से घुन निकालने का कारगर उपाय है।

Credit: iStock

तेजपत्ता

तेजपत्ते से आने वाली तेज गंध कीड़ों को बेचैन कर देती है। ऐसे में चावल के कंटेनर से घुन को भगाने के लिए आप तेजपत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्‍यों होती हैं ह‍िंदू धर्म में रात में शादियां, जानिए क्‍या है इसकी वजह