Nov 15, 2024
हर घर में सबसे ज्यादा चावल, दाल और आटे की खपत होती है।
Credit: iStock
ऐसे में खपत को देखते हुए लोग इन अनाजों को भरपूर मात्रा में स्टोर कर लेते हैं।
लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि स्टोर किए गए चावल में कीड़े यानी घुन लग जाते हैं।
ये अनाज को खराब भी कर देते हैं। ऐसे में इन कीड़ों को निकालना बेहद जरूरू होता है।
चावल, दाल से घुन को निकालने के लिए लोग कई तरह के टिप्स अपनाते हैं लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से चावल-दाल में लगे घुन को निकाल सकते हैं।
चावल, दास से घुन को निकालने के लिए आप हींग का इस्तेमाल कर सकते हैं। हींग की तेज़ खुशबू से कुछ ही मिनटों में सारे घुन बाहर निकल जायेंगे।
लौंग की तेज गंध से भी घुन बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में लौंग का इस्तेमाल भी फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसके लिए चावल के डिब्बे में आप छिले हुए लहसुन को रख सकते हैं। इससे भी सारे घुन भाग जाएंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स