Nov 27, 2024
चूहों को लहसुन की गंध बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में चूहों को भगाने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
चूहों को भगाने में प्याज भी काफी कारगर साबित होता है। इसके लिए प्याज के रस को पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और चूहे के इलाके के पास स्प्र करें।
Credit: iStock
चूहों को भगाने में काली मिर्च भी बहुत कारगर साबित होती है। इसके लिए काली मिर्च को कूटकर चूहों के ऊपर फेंके।
Credit: iStock
इसके लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें और फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर चूहों पर फेंके।
Credit: iStock
चूहों को पिपरमेंट की खूशबू बिल्कुल पंसद नहीं होती। वो इससे दूर भागते हैं। इसके लिए आप पिपरमेंट ऑयल को घर में जगह-जगह स्प्रे कर सकते हैं।
Credit: iStock
चूहे फिटकरी की स्मेल से भी दूर भागते हैं। इसके लिए आप फिटकरी का पाउडर बना कर इसको घर में उन जगहों पर छिड़क दें जहां चूहे सबसे ज्यादा आते हैं।
Credit: iStock
इसके लिए आप लाल मिर्च पाउडर को या फिर इसका घोल बनाकर घर में उन जगहों पर छिड़के जहां चूहे आते हैं।
Credit: iStock
कपूर को घर में उन जगहों पर रखें जहां चूहे सबसे ज्यादा आते हैं।
Credit: iStock
इसके लिए आप बेसन या फिर आटे में थोड़ा सा घी मिक्स करके इसकी गोलियां बना लें। फिर इसे उन जगहों पर रखें जहां चूहे आते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स