रसोई में पुराने दूध का क्या करें, फेंकने की बजाय इन चीजों में करें इस्तेमाल

Srishti

Mar 31, 2024

पुराना दूध

अक्सर लोग रसोई में दूध रखकर भूल जाते हैं और फिर एक-दो दिन बाद इसे खराब समझकर फेंक भी देते हैं।

Credit: canva

Summer Vacation Places

ऐसे करें इस्तेमाल

लेकिन आपको पता होना चाहिए कि दूध को बेकार समझकर फेंकना बिल्कुल भी सही नहीं है। आप चाहें तो इसे अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

जानें तरीका

आज हम आपको 1 से 2 दिन पुराने दूध को रियूज करने के तरीके बताने वाले हैं, जिससे दूध वेस्ट नहीं होंगे।

Credit: canva

foods for young girls

घी निकालें

आप चाहें तो पुराने दूध से आप घी निकाल सकते हैं। भारतीय घरों में तो वैसे भी घी का ज्यादातर इस्तेमाल होता है।

Credit: canva

बनेगी मिठाई

हां, लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि दूध पुराना तो है ही लेकिन जूठा भी हो गया है और आप इससे घी नहीं निकालना चाहते हैं तो ऐसे दूध को पकाकर मिठाई बना सकते हैं।

Credit: canva

करी में दूध

पुराने दूध को करी और सॉस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है।

Credit: canva

छाछ

आप 1-2 दिन पुराने दूध को कर्ड कल्चर के जरिए स्पाइस्ड बटर मिल्क यानी छाछ बना सकते हैं।

Credit: canva

पनीर बन सकता है

पुराने दूध को इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन तरीका है इसे जलाकर चीज और पनीर बना लेना।

Credit: canva

दही

हालांकि, आपको पता होना चाहिए कि हमारे भारतीय घरों में पुराने दूध का सबसे अच्छा इस्तेमाल दही बनाकर होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी परिवार की ये बहू भी नहीं है किसी से कम, श्लोका-राधिका जैसे ही पालती हैं महंगे शौक

ऐसी और स्टोरीज देखें