Sep 18, 2023

बदलें फ्रिज में टमाटर स्टोर करने का तरीका, महीनों तक न सड़ेंगे-न गलेंगे

रितु राज

टमाटर

कई बार टमाटर के दाम इतने महंगे हो जाते हैं कि हम स्टॉक करने के चक्कर में टमाटर ज्यादा खरीद लेते हैं।

Credit: iStock

IRCTC Singapore Package

बहुत जल्द हो जाते हैं खराब

लेकिन टमाटर ऐसी चीज है जिसे अगर सही से स्टोर नहीं किया जाए तो ये 3-4 दिन में ही सड़ने और गलने लगते हैं।

Credit: iStock

HIV AIDS Testing

टमार स्टोर करने के टिप्स

ऐसे में आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन्हें 20 से 25 दिनों तक संभाल कर रख सकते हैं।

Credit: iStock

Memory Loss Problem

पहला तरीका

टमाटर को फ्रिज में स्टोर करने से पहले उन्हें अच्छे से धो लें और फिर पूरी तरह सूखा लें। इस बात का खस ध्यान रखें टमाटरों पर पानी नहीं होना चाहिए। सूखाने के लिए आप टोकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

दूसरा स्टेप

इसके बाद टमाटर को साफ कपड़े से पोंछ दें।

Credit: iStock

तीसरा स्टेप

टमाटर को फ्रिज में स्टोर करने के लिए आप उसे किसी ऐसे खुले बर्तन में रखें, जिससे टमाटर एक दूसरे पर लदे न हो, दबने से टमाटर जल्दी खराब हो जाते हैं।

Credit: iStock

चौथा स्टेप

इसके अलावा आप एप्पल बॉक्स में भी टमाटर को पेपर में लपेट कर भी रख सकते हैं।

Credit: iStock

पांचवा स्टेप

टमाटर का ऊपरी हिस्सा, जिसे टमाटर की आईस भी बोलते हैं उसे पैक करें। इसके लिए मोमबत्ती की ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

नमक और हल्दी का करें इस्तेमाल

टमाटर को लंबे सयम तक स्टोर करने के लिए नमक और हल्दी वाले पानी में धोएं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सेक्सी ड्रेस पहन शहनाज ने ढाया कहर, लुक्स देख आप भी कहेंगे 'हाय गर्मी'

Find out More