Sep 18, 2023
कई बार टमाटर के दाम इतने महंगे हो जाते हैं कि हम स्टॉक करने के चक्कर में टमाटर ज्यादा खरीद लेते हैं।
Credit: iStock
लेकिन टमाटर ऐसी चीज है जिसे अगर सही से स्टोर नहीं किया जाए तो ये 3-4 दिन में ही सड़ने और गलने लगते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन्हें 20 से 25 दिनों तक संभाल कर रख सकते हैं।
Credit: iStock
टमाटर को फ्रिज में स्टोर करने से पहले उन्हें अच्छे से धो लें और फिर पूरी तरह सूखा लें। इस बात का खस ध्यान रखें टमाटरों पर पानी नहीं होना चाहिए। सूखाने के लिए आप टोकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
इसके बाद टमाटर को साफ कपड़े से पोंछ दें।
Credit: iStock
टमाटर को फ्रिज में स्टोर करने के लिए आप उसे किसी ऐसे खुले बर्तन में रखें, जिससे टमाटर एक दूसरे पर लदे न हो, दबने से टमाटर जल्दी खराब हो जाते हैं।
Credit: iStock
इसके अलावा आप एप्पल बॉक्स में भी टमाटर को पेपर में लपेट कर भी रख सकते हैं।
Credit: iStock
टमाटर का ऊपरी हिस्सा, जिसे टमाटर की आईस भी बोलते हैं उसे पैक करें। इसके लिए मोमबत्ती की ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
टमाटर को लंबे सयम तक स्टोर करने के लिए नमक और हल्दी वाले पानी में धोएं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!