तरबूज को इस तरह करें स्टोर, 15 दिन तक रहेंगे फ्रेश

Mar 29, 2025

तरबूज को इस तरह करें स्टोर, 15 दिन तक रहेंगे फ्रेश

Ritu raj
पानी से भरपूर फल

​पानी से भरपूर फल ​

गर्मियों में पानी से भरपूर फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

Credit: iStock

तरबूज का सेवन

​तरबूज का सेवन ​

इस मौसम में लोग तरबूज का सेवन सबसे ज्यादा करते हैं।

Credit: iStock

लंबे समय तक कैसे करें स्टोर

​लंबे समय तक कैसे करें स्टोर​

लेकिन कटे हुए तरबूज को लंबे समय तक स्टोर कर पाना काफी मुश्किल होता है।

Credit: iStock

​इस तरह करें स्टोर​

ऐसे में यहां हम आपको तरबूज को लंबे समय तक स्टोर करने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

You may also like

50 डिग्री में भी कूलर देगा AC वाला मजा, ...
J अक्षर से क्यूटी पाई बेबी गर्ल के लिए ब...

​ठंडी जगह पर करें स्टोर​

तरबूज को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप इसे ठंडी जगह पर रख सकते हैं।

Credit: iStock

​प्लास्टिक में लपेटें​

कटे हुए तरबूज को क्लिंग रैप में लपेट कर फ्रिज में रखें। इससे ये लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे।

Credit: iStock

​सेब और केले के साथ न रखें​

तरबूज को कभी भी सेब और केले के साथ स्टोर न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों फल एथिलीन गैस छोड़ते हैं, जो तरबूज के पकने की प्रक्रिया को तेज करती है।

Credit: iStock

​फ्रीज करें​

तरबूज को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इसे काटकर एयर-टाइट कंटेनर में रखें और प्लास्टिक रैप में लपेटकर फ्रीजर में रखें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 50 डिग्री में भी कूलर देगा AC वाला मजा, बस करें ये एक काम, कूल कूल रहेगा घर का हर कोना

ऐसी और स्टोरीज देखें