Dec 15, 2024
अगर आपके ऑफिस में क्रॉप टॉप अलाउड है तो आप इस तरह के क्रॉप टॉप और जींस के साथ ब्लेजर को पेयर करके एक क्लासी फॉर्मल लुक पा सकती हैं।
Credit: canva
हाई नेक टॉप और प्लीटेड स्कर्ट के साथ ब्लेजर कैरी किया जा सकता है। ये ऑफिस लुक के लिए काफी अच्छा पेयर बनाता है।
Credit: canva
अगर आप किसी दिन फॉर्मल बॉडीकॉन ड्रेस या वन पीस पहनने के चक्कर में हैं तो आप उसके साथ ब्लेजर पहनकर एकदम बॉसी लुक पा सकती हैं।
Credit: canva
आप ब्लेजर को इस तरह बेल्ट लगाकर भी स्टाइल कर सकते हैं।
Credit: canva
अगर आप लॉन्ग ड्रेस पहनती हैं तो आपको ऐसे ब्लेजर को ओपन करके पहनना चाहिए। इससे लुक काफी प्यारा आता है।
Credit: canva
थोड़ GenZ लुक चाहिए तो आप ऐसे शॉर्ट पैंट विद क्रॉप ब्लेजर ट्राई कर सकती हैं। बस आपको इसमें कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखना है।
Credit: canva
ब्लेजर ड्रेस की तो बात ही अलग है। इस ड्रेस में तो कोई भी लड़की बॉस वाली फिलिंग लेती है। ये आपको एलिगेंट लुक देता है।
Credit: canva
इन दिनों शॉर्ट्स के साथ ब्लेजर पहनने का भी फैशन चला है , जो यंग गर्ल्स को काफी पसंद आ रहा है।
Credit: canva
शॉर्ट स्कर्ट वाले कोऑर्ड ब्लेजर रॉयल और रिच लगते हैं। इन्हें आप डेली ऑफिस तो क्या किसी ऑफिस पार्टी में भी पहन सकती हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स