​ऑफिस के CEO से भी सुंदर दिखेंगी आप, बस ऐसे करें ब्लेजर स्टाइल तो वॉर्डरोब भी होगा अपडेट

Srishti

Dec 15, 2024

क्रॉप टॉप विद ब्लेजर

अगर आपके ऑफिस में क्रॉप टॉप अलाउड है तो आप इस तरह के क्रॉप टॉप और जींस के साथ ब्लेजर को पेयर करके एक क्लासी फॉर्मल लुक पा सकती हैं।

Credit: canva

प्लीटेड स्कर्ट विद ब्लेजर

हाई नेक टॉप और प्लीटेड स्कर्ट के साथ ब्लेजर कैरी किया जा सकता है। ये ऑफिस लुक के लिए काफी अच्छा पेयर बनाता है।

Credit: canva

वन पीस विद ब्लेजर

अगर आप किसी दिन फॉर्मल बॉडीकॉन ड्रेस या वन पीस पहनने के चक्कर में हैं तो आप उसके साथ ब्लेजर पहनकर एकदम बॉसी लुक पा सकती हैं।

Credit: canva

बेल्टेड ब्लेजर

आप ब्लेजर को इस तरह बेल्ट लगाकर भी स्टाइल कर सकते हैं।

Credit: canva

लॉन्ग ड्रेस के साथ ब्लेजर

अगर आप लॉन्ग ड्रेस पहनती हैं तो आपको ऐसे ब्लेजर को ओपन करके पहनना चाहिए। इससे लुक काफी प्यारा आता है।

Credit: canva

शॉर्ट पैंट विद क्रॉप ब्लेजर

थोड़ GenZ लुक चाहिए तो आप ऐसे शॉर्ट पैंट विद क्रॉप ब्लेजर ट्राई कर सकती हैं। बस आपको इसमें कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखना है।

Credit: canva

ब्लेजर ड्रेस

ब्लेजर ड्रेस की तो बात ही अलग है। इस ड्रेस में तो कोई भी लड़की बॉस वाली फिलिंग लेती है। ये आपको एलिगेंट लुक देता है।

Credit: canva

ब्लेजर विद शॉर्ट्स

इन दिनों शॉर्ट्स के साथ ब्लेजर पहनने का भी फैशन चला है , जो यंग गर्ल्स को काफी पसंद आ रहा है।

Credit: canva

शॉर्ट स्कर्ट कोऑर्ड ब्लेजर

शॉर्ट स्कर्ट वाले कोऑर्ड ब्लेजर रॉयल और रिच लगते हैं। इन्हें आप डेली ऑफिस तो क्या किसी ऑफिस पार्टी में भी पहन सकती हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाहर से फूल अंदर से सांप की तरह रहो, मान लें शेक्सपीयर की ये बातें, कभी नहीं हारेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें