नींबू के छिलकों को ऐसे भी करें इस्‍तेमाल, स‍िंक और फर्श चमकेंगे चकाचक

नींबू के छिलकों को ऐसे भी करें इस्‍तेमाल, स‍िंक और फर्श चमकेंगे चकाचक

Mar 22, 2025

Medha Chawla
नींबू के छिलके

​नींबू के छिलके​

भारतीय घरों में आमतौर पर नींबू के छिलके फेंक दिए जाते हैं। लेकिन ये साफ-सफाई के लिए बेहद कारगर हो सकते हैं।

Credit: canva

नींबू के छिलकों का म‍िश्रण

​नींबू के छिलकों का म‍िश्रण​

आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से एक ऐसा जादुई मिश्रण तैयार कर सकते हैं, जिससे आप सिंक और फर्श पर जमी गंदगी दूर कर उसे नए जैसा चमका सकते हैं।

Credit: canva

बनाने की व‍िधि

​बनाने की व‍िधि​

इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको 5 नींबू के छिलकें, 1 चम्‍मच नमक, 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा और 1 चम्‍मच लिक्विड डिटर्जेंट चाहिए।

Credit: canva

​छिलकों का पेस्ट​

मिक्सर की मदद से नींबू के छिलकों का एक फाइन पेस्ट बना लें और पेस्ट का सारा पानी छान लें।

Credit: canva

You may also like

कुमार विश्वास खाते हैं ऐसी सब्जियां, मंड...
मिर्जा गालिब के 10 मशहूर शेर: हम को उन स...

​सामग्री डालें ​

अब पेस्ट के पानी में 1 चम्मच नमक, 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा और 1 चम्‍मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में ट्रांसफर कर लें।

Credit: canva

​स‍िंक और फर्श पर करें प्रयोग​

इस मिश्रण को सिंक और फर्श पर छिड़कें और कुछ देर के बाद साफ कर लें। ये मिश्रण जमी हुई गंदगी को दूर करने में सहायक हो सकता है।

Credit: canva

​एसिड का असर​

नींबू के छिलकों में नेचुरल एसिड होता है, जो जिद्दी दाग-धब्बे हटाने में कारगर हो सकता है।

Credit: canva

​बैक्टीरिया हटाने में प्रभावी​

नींबू और बेकिंग सोडा मिलकर स‍िंक और फर्श को बैक्टीरिया से मुक्त करते हैं और सतह को चिकना बनाते हैं।

Credit: canva

​तेजी से असरदार​

ये घरेलू नुस्खा तुरंत ही असर दिखाता है और आपके घंटों के काम को मिनटों में करके दिखा देता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुमार विश्वास खाते हैं ऐसी सब्जियां, मंडी-मार्केट में नहीं मिलती, यहां अलग से होती है खेती