Mar 22, 2025
Medha Chawlaभारतीय घरों में आमतौर पर नींबू के छिलके फेंक दिए जाते हैं। लेकिन ये साफ-सफाई के लिए बेहद कारगर हो सकते हैं।
Credit: canva
आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से एक ऐसा जादुई मिश्रण तैयार कर सकते हैं, जिससे आप सिंक और फर्श पर जमी गंदगी दूर कर उसे नए जैसा चमका सकते हैं।
Credit: canva
इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको 5 नींबू के छिलकें, 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट चाहिए।
Credit: canva
मिक्सर की मदद से नींबू के छिलकों का एक फाइन पेस्ट बना लें और पेस्ट का सारा पानी छान लें।
Credit: canva
अब पेस्ट के पानी में 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में ट्रांसफर कर लें।
Credit: canva
इस मिश्रण को सिंक और फर्श पर छिड़कें और कुछ देर के बाद साफ कर लें। ये मिश्रण जमी हुई गंदगी को दूर करने में सहायक हो सकता है।
Credit: canva
नींबू के छिलकों में नेचुरल एसिड होता है, जो जिद्दी दाग-धब्बे हटाने में कारगर हो सकता है।
Credit: canva
नींबू और बेकिंग सोडा मिलकर सिंक और फर्श को बैक्टीरिया से मुक्त करते हैं और सतह को चिकना बनाते हैं।
Credit: canva
ये घरेलू नुस्खा तुरंत ही असर दिखाता है और आपके घंटों के काम को मिनटों में करके दिखा देता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स