Jan 12, 2025
Medha Chawlaकिसी भी उम्र में बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। इसके लिए प्राकृतिक उपायों में चाय के पानी से बेहतर शायद ही कुछ हो।
Credit: canva
चाय की पत्तियों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को मजबूती देते हैं और झड़ने से रोकते हैं। जिनमें से कुछ के नाम हम बता रहे हैं।
Credit: canva
चाय की पत्तियों में काइटेकाइन नाम का एक एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है, जो बाल झड़ने से जुड़े एक हार्मोन को कम करता है।
Credit: canva
चाय में पाया जाने वाला कैफीन बालों की जड़ों को एक्टिवेट करता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं और जड़ें मजबूत होती हैं।
Credit: canva
ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं, बालों की जड़ों तक जरूरी पोषक तत्व पहुंचाते हैं।
Credit: canva
ये विटामिन स्कैल्प को पोषण देते हैं और कमजोर हो चुके बालों की मरम्मत करते हैं।
Credit: canva
चाय के पानी से बालों को धोने से बालों का झड़ना कम हो सकता है, चमक बढ़ सकती है और आपके बाल मुलायम हो सकते हैं।
Credit: canva
चाय का पानी बनाने के लिए पानी में 2 चम्मच चाय की पत्ती या 2-4 टी बैग्स को पानी में 5 से 10 मिनट तक उबालें।
Credit: canva
पहले पानी को ठंडा होने दें फिर हल्के हाथों से बालों को धो लें। इसके लिए यह आसान होगा कि पहले आप चाय के पानी को किसी साफ स्प्रे बोतल में भर लें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स