स्पेस स्टेशन में कैसे धुलते हैं बाल? कैसे की जाती है शेविंग, यहां जानें

Mar 17, 2025

स्पेस स्टेशन में कैसे धुलते हैं बाल? कैसे की जाती है शेविंग, यहां जानें

Ritu raj
सुनीता विलियम्स को लेकर ट्रंप की टिप्पणी

​सुनीता विलियम्स को लेकर ट्रंप की टिप्पणी​

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सुनीता विलियम्स को 'woman with the wild hair' वाला बताया है।

Credit: Instagram/X

सुनीता विलियम्स के बाल थोड़े 'अजीब'

​सुनीता विलियम्स के बाल थोड़े 'अजीब'​

उनके कहने का मतलब था कि सुनीता विलियम्स के बाल थोड़े 'अजीब' हैं।

Credit: Instagram/X

अंतरिक्ष से जुड़ी बातें

​अंतरिक्ष से जुड़ी बातें​

अंतरिक्ष और उससे जुड़ी तमाम तरह की बातें लोगों को अक्सर सुनने को मिलती है।

Credit: Instagram/X

​अंतरिक्ष यात्री स्पेस में बाल कैसे धोते हैं? ​

ऐसे में लोगों की ये जानने की चाहत होती है कि आखिर अंतरिक्ष यात्री स्पेस में बाल कैसे धोते होंगे?

Credit: Instagram/X

You may also like

पत्नी ऐश्वर्या की इस बात से सख्त चिढ़ते ...
जब कोई रास्ता ना दिखे तो याद कर लें अब्र...

​NASA ने बताया कैसे धोते हैं बाल​

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का एक वीडियो रिलीज किया गया था जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे अंतरिक्ष यात्री स्पेस में अपने बाल धोते हैं।

Credit: Instagram/X

​गिरते हैं बाल​

अंतरिक्ष में बाल संवारना पृथ्वी जैसा नहीं है। वहां ग्रेविटी नहीं है, इसलिए बाल झड़ते नहीं हैं, बल्कि गिरते हैं। ग्रैविटी ना होने के कारण अंतरिक्ष यात्री के सारे बाल ऊपर की तरफ उड़ते हैं।

Credit: Instagram/X

​इस तरह धोते हैं बाल​

बाल धोने के लिए गुनगुना पानी, नो रिन्स शैम्पू, तौलिया और कंघी की जरूरत पड़ती है। सबसे पहले महिला ने अपने बालों की जड़ों में पानी में डाला। जब बाल पूरी तरह से गीले हो गए तो उसने नो रिन्स शैंपू को बालों की जड़ों में लगाया और फिर हाथ से उसे पूरे बाल में फैला दिया।

Credit: Instagram/X

​तौलिया से बालों को पोछना​

इसके बाद महिला ने फिर पानी का इस्तेमाल कर शैंपू छुड़ाया और तौलिया से बालों को पोछने के बाद कंघी से उसे झाड़ दिया जिससे बालों में लट ना पड़ जाए।

Credit: Instagram/X

​अंतरिक्ष यान सोख लेता है पानी​

महिला ने बताया कि बाल सूखने के बाद जो पानी भाप बनकर उड़ता है, वो अंतरिक्ष यान सोख लेता है और उसे पीने के पानी में बदल देता है।

Credit: Instagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पत्नी ऐश्वर्या की इस बात से सख्त चिढ़ते हैं अभिषेक बच्चन, तो इस एक बात पर निभ रहा रिश्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें