Dec 23, 2024

घर से नहीं मिलते पैसे, कॉलेज लाइफ में इस हुनर से अपना खर्च चलाते थे विकास दिव्यकीर्ति

Suneet Singh

विकास दिव्यकीर्ति आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने खूब शोहरत हासिल की है।

Credit: facebook

दृष्टि आईएएस नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले विकास एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

Credit: facebook

विकास दिव्यकीर्ति के मोटिवेशनल कोट्स

अकसर उनके मोटिवेशनल वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह बता रहे हैं कि कॉलेज के दिनों में उनका खर्च कैसे चलता था।

Credit: facebook

घर से नहीं मिलते थे पैसे

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि जब उनका दाखिला दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज में हुआ था तब उन्हें घर से पैसे नहीं मिलते थे।

Credit: facebook

विकास दिव्यकीर्ति डिबेट में बहुत अच्छे थे। उन्होने अपने इसी हुनर को कमाई का जरिया बनाया।

Credit: facebook

बकौल विकास दिव्यकीर्ति वह जमकर वाद विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते थे।

Credit: facebook

इन प्रतियोगिताओं में वह जीतते भी थे। इनाम की धनराशि ही उनकी कमाई का जरिया बनता था।

Credit: facebook

छोड़ दी थी नौकरी

बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति सिविल सर्विस में रह चुके हैं। हालांकि उन्होंने कुछ समय बाद नौकरी छोड़ दी थी।

Credit: facebook

सिविल सर्विस छोड़कर उन्होंने बच्चों को सिविल सेवा में भेजना का सोचा और दृष्टि IAS शुरू की।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: Beard ट्रिमिंग Vs शेविंग: मर्दों की समस्या का क्या है हल, सर्दियों में क्या है ज्यादा सही

Find out More