गले लगने से हार्ट रहता है हेल्दी, जानें Hug करने के क्या हैं फायदे

कुलदीप राघव

Feb 11, 2023

हग डे

वैलेंटाइन वीक में 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। यह दिन वैसे तो प्रेमी और प्रेमिकाओं के लिए है, लेकिन गले लगाना कितना लाभदायक है ये जानना जरूरी है।

Credit: iStock

गले लगने के लाभ

किसी के गले लगना या किसी को गले लगाना भावनाएं जाहिर करने का तरीका है। गले लगने से स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ होते हैं, यह बात साबित हो चुकी है।

Credit: iStock

ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है

कई स्टडीज में ये पाया गया है कि गले लगना आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत उपयोगी है। हग करने से दिमाग तेज होता है और ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है।

Credit: iStock

​तनाव दूर​

गले लगाने से तनाव का लेवल कम हो जाता है और आपका कोर्टिसोल लेवल्स भी काफी हद तक कम हो जाती है।

Credit: iStock

दिमाग होता है फ्रेश

5-10 सेकेंड तक किसी अपने को हग करने से मूड रिफ्रेश हो जाता है और दिमाग काफी फ्रेश महसूस करने लगता है।

Credit: iStock

मेमोरी होती है शार्प

गले लगने से मेमोरी भी शार्प होती है। जब इंसान किसी को हग करता है तो वह ज्यादा खुश महसूस करता है।

Credit: iStock

ऑक्सीजन का प्रवाह

गले लगाने से ब्लड सर्कुलेशन में तेजी आती है , जिससे शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह सही रहता है।

Credit: iStock

ऑक्सीटोसिन हार्मोन है खास

हग करने से शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन पैदा होता है, जो स्ट्रेस को कम करके मेमोरी शार्प बनाता है।

Credit: iStock

अपनों को लगाएं गले

12 फरवरी को हग डे पर अपने खास को गले लगाकर उसे स्पेशल फील कराइये।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या लड़कों के अलावा लड़कियों को भी होता है स्वप्नदोष

ऐसी और स्टोरीज देखें