​दूसरी शादी में IAS रिया डाबी ने कॉपी किया बड़ी बहन का स्टाइल? साड़ी में लगी एकदम सेम​

Jun 10, 2024

Avni Bagrola

डाबी सिस्टर्स

IAS बहने रिया डाबी और टीना डाबी अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल तो पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि, काम से लेकर खूबसूरती के मामले में दोनों एक से बढ़कर एक हैं।

Credit: Instagram

Eid Mehndi designs

रिया की शादी

कुछ समय पहले ही रिया डाबी IPS मनीष संग शादी के बंधन में बंधी हैं। ये एक तरह से रिया की दूसरी शादी थी, क्योंकि पहली शादी उन्होने कोविड के वक्त की थी।

Credit: Instagram

Gautam Gambhir Filmy Love Story

ब्राइडल लुक

बहनें रिया और टीना डाबी अक्सर ही एक जैसे कपड़ों तो स्टाइल में नजर आती हैं। रिया का ब्राइडल लुक भी कुछ हद तक टीना के ब्राइडल लुक जैसा था।

Credit: Instagram

बड़ी बहन बनीं दुल्हन

प्रदीप गवांडे संग अपनी दूसरी शादी में टीना डाबी ने भी लाल रंग का लहंगा ही स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

दोनों एक से बढ़कर एक

टीना का लहंगा हालांकि थोड़ा मैरून शेड में था और दोनों का ड्रेपिंग स्टाइल भी अलग था।

Credit: Instagram

ट्रेडिशनल दुल्हन बनीं रिया

रिया का लहंगा बहुत ही ज्यादा ट्रेडिशनल लुक वाला था। दोनों बहनों के लहंगे पर नीचे कुछ कुछ एक जैसा ही वर्क था। ज्वेलरी भी दोनों की एक जैसे लुक की ही थी

Credit: Instagram

ये साड़ी थी सेम

शादी में टीना डाबी ने सफेद रंग की साड़ी भी पहनी थी।

Credit: Instagram

छोटी बहन का स्टाइल

रिया ने भी वैसी ही सफेद साड़ी को अलग तरीके से ड्रेप कर गोल्डन की ट्रेडिशनल ज्वेलरी संग फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

जूड़ा हेयरस्टाइल

दोनों बहनों का हेयरस्टाइल भी साड़ी संग खूब जच रहा था। सफेद गजरा फूल दुल्हन के श्रृंगार में चार चांद लगा देता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हमेशा डूब जाते हैं ऐसे लोग, जीवन में ऊंचा मुकाम दिलाती हैं बीके शिवानी की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें