Dec 14, 2023
IAS सृष्टि देशमुख भी खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं है।
Credit: Instagram
IPS नवजोत सिमी भी जमकर स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करतीं हैं। सूट-साड़ी तो फ्रॉक में भी वे काफी प्यारी लगती हैं।
स्टाइल मारने में IAS रिया डाबी भी किसी से कम नहीं हैं।
IAS परी बिश्नोई की सुंदरता का भी बेशक कोई मुकाबला नहीं है।
IAS टीना डाबी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है। काम के साथ टीना का रूप-रंग भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
मिस इंडिया और मिस दिल्ली जैसे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मॉडलिंग करने वाली एश्वर्या श्योरन भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।
IPS मेरिन जोसेफ भी बेशक ही बहुत सुंदर हैं।
साड़ी लुक में IAS अपाला मिश्रा भी बेशक आलिया-कियारा को मात देती हैं।
दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर के डॉ विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी डॉ तनूजा वर्मा भी खूबसूरती और सादगी में किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम नहीं हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स