Dec 14, 2023

आलिया-ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर देती हैं ये IAS हसीनाएं, खूबसूरती देख आप भी होंगे फिदा

अवनि बागरोला

सृष्टि देशमुख

IAS सृष्टि देशमुख भी खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं है।

Credit: Instagram

नवजोत सिमी

IPS नवजोत सिमी भी जमकर स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करतीं हैं। सूट-साड़ी तो फ्रॉक में भी वे काफी प्यारी लगती हैं।

Credit: Instagram

रिया डाबी

स्टाइल मारने में IAS रिया डाबी भी किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

परी बिश्नोई

IAS परी बिश्नोई की सुंदरता का भी बेशक कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

टीना डाबी

IAS टीना डाबी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है। काम के साथ टीना का रूप-रंग भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या श्योरन

मिस इंडिया और मिस दिल्ली जैसे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मॉडलिंग करने वाली एश्वर्या श्योरन भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

मेरिन जोसेफ

IPS मेरिन जोसेफ भी बेशक ही बहुत सुंदर हैं।

Credit: Instagram

अपाला मिश्रा

साड़ी लुक में IAS अपाला मिश्रा भी बेशक आलिया-कियारा को मात देती हैं।

Credit: Instagram

डॉ विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी

दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर के डॉ विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी डॉ तनूजा वर्मा भी खूबसूरती और सादगी में किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किताबें पढ़ने में दुनिया में इस नंबर पर हैं भारतीय, हफ्ते में इतने घंटे करते हैं रीडिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें