Feb 17, 2024
अवनि बागरोलाआईएएस टीना डाबी के एक्स पति अतहर आमिर की दूसरी पत्नी मेहरीन खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। पीले लहंगे में मेहरीन बेशक खूब सुंदर लग रही हैं।
Credit: Instagram
देसी से लेकर विदेशी कपड़ों में भी मेहरीन खूब प्यारी लगती हैं। उनका ये गुलाबी गाउन सूट भी काफी अच्छा लग रहा है।
Credit: Instagram
वेलवेट का जैकेट कुर्ता और वाइट पैन्ट्स का कॉम्बिनेशन भी मेहरीन पर खूब सज रहा है।
Credit: Instagram
पेस्टल पिंक शेड के लहंगे वाला मेहरीन का दुल्हन अवतार भी बॉलीवुड हसीनाओं को कांटे की टक्कर दे रहा है।
Credit: Instagram
फ्लोरल पैटर्न की कुर्ती में मेहरीन खुद फूल सी हसीन लग रही हैं।
Credit: Instagram
नेट पैटर्न की मेहरीन की ये काली साड़ी भी बहुत बढ़िया लग रही है।
Credit: Instagram
कंट्रास्ट शेड का शरारा और छोटी कुर्ती भी बेहतरीन लुक दे रही है।
Credit: Instagram
नीले रंग का काफ्तान कुर्ता भी कुछ कम नहीं लग रहा है।
Credit: Instagram
दुल्हन अवतार वाला लहंगा भी मेहरीन पर गजब ढा रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स