पिता मैनेजर-मां सरकारी अफसर, चार IAS-IPS से भरा है टीना डाबी का परिवार

कुलदीप राघव

Jul 11, 2023

जैसलमेर कलेक्टर हैं टीना डाबी

यूपीएएसी टॉपर एवं चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी मां बनने वाली हैं। वह अभी राजस्थान के जैसलमेल की कलेक्टर हैं।

Credit: Instagram

Tina Dabi Love Story

सितंबर में बनेंगी मां

टीना डाबी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जयपुर तबादला मांगा है। वह सितंबर महीने में मां बनने वाली हैं।

Credit: Instagram

टीना के बचपन की फोटोज

पति भी हैं आईएएस

टीना डाबी ने अप्रैल 2022 में राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकार प्रदीप गवांडे से शादी की थी। वह उम्र में टीना से 13 साल बड़े हैं।

Credit: Instagram

पिता सरकारी अफसर

2015 यूपीएससी परीक्षा की टॉपर टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में प्रबंधक रहे हैं।

Credit: Instagram

मां IES अफसर

टीना डाबी की मां मां हिमानी डाबी आईईएस (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस) में अफसर रही हैं! उन्होंने अपनी बेटियों को IAS बनाने के लिए VRS ले लिया था।

Credit: Instagram

छोटी बहन

टीना डाबी एक छोटी बहन हैं जिसका नाम रिया डाबी है।

Credit: Instagram

बहन हैं IAS

उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस हैं। उन्होंने यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram

बहन के पति आईपीएस

IAS रिया डाबी ने आईपीएस मनीष कुमार से शादी की है। दोनों की मुलाकात LBSNAA में प्रशिक्षण के दौरान हुई।

Credit: Instagram

एक्स हसबैंड भी आईएएस

टीना डाबी की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने अतहर आमिर खान से लव मैरिज की थी। अतहर 2015 बैच के आईएएस हैं और यूपीएसी के सेकंड टॉपर।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: J अक्षर से बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें