किचन के सिंक में जमने लगा है पानी तो अपनाएं ये टिप्स, एक फ्लो में बाहर निकलेगी गंदगी

Mar 21, 2025

किचन के सिंक में जमने लगा है पानी तो अपनाएं ये टिप्स, एक फ्लो में बाहर निकलेगी गंदगी

Ritu raj
उबलता पानी

​उबलता पानी ​

सिंक में उबलता पानी डालने से सारी गंदगी बाहर निकल जाती है। यह गंदगी को पिघलाने में मदद करेगा।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा और सिरका

​बेकिंग सोडा और सिरका ​

इसके लिए एक कप बेकिंग सोडा सिंक में एक कप सिरका डालें। फिर इसे कुछ मिनटों के लिए सिंक में डालकर छोड़ दें, फिर गर्म पानी डालें। यह मिश्रण गंदगी को साफ करने में सहायक माना जाता है।

Credit: iStock

प्लंजर

​प्लंजर ​

प्लंजर का उपयोग करके सिंक को प्लंज करें। यह गंदगी को बाहर निकालने में मदद कर सकता है।

Credit: iStock

​ड्रेन स्नेक​

एक ड्रेन स्नेक का उपयोग करके पाइप में फंसी गंदगी को निकाला जा सकता है।

Credit: iStock

You may also like

ऑफिस में रोज पहनने के लिए खरीदें 10 ग्रा...
बेल-बूटी का गया जमाना.. ईद के लिए अभी से...

​पाइप की सफाई ​

सिंक के नीचे लगी पाइप की नियमित रूप से सफाई करते रहें। इसके लिए इसे खोलें और गर्म पानी से इसकी सफाई करें।

Credit: iStock

​कचरा डिस्पोजल ​

यदि आपके पास कचरा डिस्पोजल है, तो सुनिश्चित करें कि यह ठीक से काम कर रहा है।

Credit: iStock

​नींबू और नमक ​

सिंक में नींबू और नमक का मिश्रण डालें। इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें, फिर गर्म पानी डालें। यह गंदगी को साफ करने और बदबू को दूर करने में मददगार साबित होगा।

Credit: iStock

​बचाव​

सिंक में भोजन के टुकड़ों को जाने से रोकें। एक छलनी का उपयोग करें।

Credit: iStock

​नियमित सफाई​

सिंक को नियमित रूप से साफ करें ताकि गंदगी जमा न हो।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऑफिस में रोज पहनने के लिए खरीदें 10 ग्राम के ऐसे छोटे मंगलसूत्र, देखें 10 लेटेस्ट डिजाइन