चाहिए जया किशोरी जैसे काले, लंबे बाल, तो आज ही आजमाएं उनका ये देसी नुस्खा

Ritu raj

Dec 28, 2024

जया किशोरी

भजन गायिका, मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं।

Credit: Instagram/istock

फैन फॉलोइंग

जया किशोरी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है।

Credit: Instagram/istock

काले, लंबे और घने बाल

जया अपनी खूबसूरती और काले, लंबे और घने बालों के लिए भी जानी जाती हैं।

Credit: Instagram/istock

खूबसूरत बालों का राज

उनके फैंस जानना चाहते हैं कि जया के काले, लंबे और शाइनी बालों का राज क्या है।

Credit: Instagram/istock

नेचुरल तरीके

बता दें कि जया किशोरी ने अपने बालों की देखभाल हमेशा नेचुरल तरीके से की है। कथावाचक हेयर केयर से जुड़े किसी भी तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

Credit: Instagram/istock

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन के साथ साथ बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। जया बालों की देखभाल के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं। ये बालों को घना और मुलायम बनाता है।

Credit: Instagram/istock

नारियल तेल

जया किशोरी के काले, लंबे और घने बालों का राज नारियल तेल है। बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए जया कोकोनट ऑयल इस्तेमाल करती हैं।

Credit: Instagram/istock

ग्रीन टी

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर ग्रीन टी भी बालों को लंबा और काला बनाने में सहायक है। ऐसे में जया इसका भी इस्तेमाल करती हैं।

Credit: Instagram/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UPSC इंटरव्यू में कौन सी साड़ी पहनी जाती है?, जानें किस रंग की साड़ी है सबसे बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें