Dec 4, 2024
आपने आजतक कई सारी पुरानी जूलरी जैसे नेकलेस और मुकुट की तस्वीर देखी होगी।
Credit: instagram
लेकिन क्या आपने कभी देश का सबसे पुराना कान का बुंदा देखा है?
Credit: instagram
भारत के सबसे पहला इयररिंग प्रकरवाप्र कुंडला के नाम से जाना जाता है।
Credit: instagram
प्रकरवाप्र कुंडला सोने का बनता है, जिसकी लंबाई तकरीबन 3 इंच और चौड़ाई 1.5 इंच होती है।
Credit: instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये बुंदे इंसान मुट्ठी के भार जितना वजनदार होती थी। फिर भी इसे राजघराने के लोग पहना करते थे।
Credit: instagram
इन बुंदों पर पंखों वाले शेर, विशालकाय हाथी, चीते की तस्वीर बनी होती है।
Credit: instagram
कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि अर्जुन ने जब अज्ञातवास के दौरान स्त्री का रूप लिया था, तब इसी बुंदे को पहना था।
Credit: instagram
इस तरक के बुंदों के प्रमाण आंध्र प्रदेश, म्यांमार और थाईलैंड के स्तूपों में पाए गए हैं।
Credit: instagram
इनकी खूबसूरती किसी के भी होश उड़ा सकती है लेकिन अफसोस की बात है कि हमें कोहिनूर के बारे में तो पता है लेकिन ऐसी अनमोल चीज से अभी तक अनभिज्ञ हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स