Aug 29, 2023
यूपी का छोटा सा शहर खुर्जा देश का सबसे बड़ा क्रॉकरी का बाजार है।
Credit: Pixabay
बुलंदशहर जिले में स्थित इस शहर को पॉटरी नगरी के नाम से जाना जाता है।
Credit: Pixabay
खुर्जा में 10 रुपये से क्रॉकरी की शुरुआत होता है। यहां के दाम के आगे बंजारा मार्केट भी फेल है।
Credit: Pixabay
यहां कप की कीमत थोक में 20 से 30 रुपये दर्जन से शुरू होती है जबकि 20 रुपये में आपको शानदार कॉफी मग मिल जाता है। 50 रुपये से यहां प्लेट की वैरायटी शुरू हो जाता है।
Credit: Pixabay
यहां आप 1000 रुपये में अपनी डाइनिंग टेबल का सारा सामान खरीद सकते हैं और मेहमानों को प्रभावित कर सकते हैं।
Credit: Pixabay
फूलदान भी यहां काफी कम कीमत पर मिलते हैं। 60 रुपये में आपको यहां शानदार फूलदान मिल जाएगी।
Credit: Pixabay
किचन का सामान जैसे टी सेट, डिनर सेट आदि बहुत कम दाम पर यहां उपलब्ध हैं। खास बात ये है कि यहां वैरायटी की कोई कमी नहीं है।
Credit: Pixabay
दिल्ली के 100 किलोमीटर दूर बसा खुर्जा क्रॉकरी के लिए दुनियाभर में फेमस है। यहां से दुनिया के कई देशों में क्रॉकरी का एक्सपोर्ट होता है।
Credit: Pixabay
सिरेमिक से बने गमले भी यहां आपको काफी सस्ते मिलते हैं। इन गमलों से घर की खूबसूरती में इजाफा होता है।
Credit: Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स