Feb 06, 2025
आप इस स्टोरी में आगे बढ़ें उससे पहले बता दें कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। किसी भी हाल में इसका सेवन ना करें।
Credit: facebook
जो लोग शराब के शौकीन हैं उन्हें पटियाला पेग के बारे में तो पता ही होगा। पीने पिलाने वालों के बीच ये काफी पॉपुलर है।
Credit: facebook
पटियाला पेग उसे कहते हैं जिसमें शराब की मात्रा 120 मिली से ज्यादा होती है। इसे झेल पाने में अच्छे अच्छे पीने वालों की हालत खराब हो जाती है।
Credit: facebook
आम तौर पर पटियाला पेग में ग्लास पकड़ने पर आपकी सबसे छोटी अंगुली से लेकर अंगूठे के पास वाली अंगुली तक तक व्हिस्की होती है।
Credit: facebook
पटियाला पेग की कहानी बड़ी रोचक है। एक बार साल 1920 में अंग्रेज़ों की एक टीम क्रिकेट मैच खेलने पटियाला आई थी।
Credit: facebook
तब पटियाला के महाराज भूपिंदर सिंह ने मैच से एक रात पहले अंग्रेजों को इतने बड़े बड़े व्हिस्की के पेग पिला दिये कि अगले दिन सबकी हालत खराब रही और भारत मैच जीत गया।
Credit: facebook
जब अंग्रेजी सरकार के दूत महाराजा के पास शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वो पटियाला था। हमारे पटियाला में पेग इतने ही बड़े होते हैं।
Credit: facebook
Credit: facebook
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स