Feb 06, 2025

भारत का सबसे शौकीन महाराज, जिसने ईजाद किया शराब का पटियाला पेग

Suneet Singh

​सबसे जरूरी बात​

आप इस स्टोरी में आगे बढ़ें उससे पहले बता दें कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। किसी भी हाल में इसका सेवन ना करें।

Credit: facebook

​पटियाला पेग​

जो लोग शराब के शौकीन हैं उन्हें पटियाला पेग के बारे में तो पता ही होगा। पीने पिलाने वालों के बीच ये काफी पॉपुलर है।

Credit: facebook

​120 ml का पेग​

पटियाला पेग उसे कहते हैं जिसमें शराब की मात्रा 120 मिली से ज्यादा होती है। इसे झेल पाने में अच्छे अच्छे पीने वालों की हालत खराब हो जाती है।

Credit: facebook

​काफी बड़ा होता है पटियाला पेग​

आम तौर पर पटियाला पेग में ग्लास पकड़ने पर आपकी सबसे छोटी अंगुली से लेकर अंगूठे के पास वाली अंगुली तक तक व्हिस्की होती है।

Credit: facebook

You may also like

गाजर बर्फी कैसे बनती है? बस 10 मिनट में ...
जो नहीं हो सकता वही तो करना है, जीवन में...

​पटियाला पेग की कहानी ​

पटियाला पेग की कहानी बड़ी रोचक है। एक बार साल 1920 में अंग्रेज़ों की एक टीम क्रिकेट मैच खेलने पटियाला आई थी।

Credit: facebook

​महाराजा भूपिंदर सिंह​

तब पटियाला के महाराज भूपिंदर सिंह ने मैच से एक रात पहले अंग्रेजों को इतने बड़े बड़े व्हिस्की के पेग पिला दिये कि अगले दिन सबकी हालत खराब रही और भारत मैच जीत गया।

Credit: facebook

​शिकायत पर महाराज का जवाब​

जब अंग्रेजी सरकार के दूत महाराजा के पास शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वो पटियाला था। हमारे पटियाला में पेग इतने ही बड़े होते हैं।

Credit: facebook

​तब से ही ज़्यादा व्हिस्की की मात्रा वाले पेग को पटियाला पेग कहा जाने लगा। ​

Credit: facebook

​बता दें कि भूपिंदर सिंह 1900 से 1938 तक पटियाला रियासत के महाराजा रहे थे।​

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गाजर बर्फी कैसे बनती है? बस 10 मिनट में बनाएं गाजर पाक मिठाई, मुंह में रखते घुलेगा स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें